NIRF Ranking 2019 जारी, देखिए देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट

Edited By bharti,Updated: 08 Apr, 2019 07:07 PM

nirf india ranking 2019 iit madras top institute

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपनी राष्ट्रीय रैंकिंग में आईआईटी ...

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपनी राष्ट्रीय रैंकिंग में आईआईटी चेन्नई ने तीन श्रेणियों में टॉप किया है। ओवरऑल रैंकिंग के अलावा इंजीनियरिंग और नवाचार श्रेणी में भी उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु पहले स्थान पर जबकि जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय दूसरे तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर है। कॉलेजों की रैंकिंग में मिरांडा कॉलेज इस बार भी पहले स्थान पर है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुद द नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) खुद जारी किया है। हिन्दू कॉलेज दूसरे तथा प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई तीसरे, सेंट स्टीफन कॉलेज चौथे एवं श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स सातवें स्थान पर है। मेडिकल संस्थानों की श्रेणी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान शीर्ष रैंकिंग पर है जबकि प्रबंधन श्रेणी में भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम), बेंगलुरु पहले स्थान पर है तथा फार्मेसी में जामिया हमदर्द शीर्ष पर है। इस वर्ष रैंकिंग की एक नई श्रेणी नवाचार वर्ग में शुरू की गयी जिसमें दस सरकारी तथा पांच निजी संस्थानों को चयनित किया गया। इनमें आर्किटेक्चर और कानून की श्रेणी के संस्थान भी हैं। इनमें पहले स्थान पर क्रमश: आईआईटी खडगपुर और नेशनल लॉ स्कूल, बेंगलुरु है। इस बार राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए 3127 संस्थानों की और से 4867 आवेदन प्राप्त हुए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में कुल दस श्रेणियों के टॉप रैंकिंग संस्थानों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रैकिंग 9 कैटेगरी में जारी की गई है- 1. ओवरऑल 2. यूनिवर्सिटी 3. इंजीनियरिंग 4.कॉलेज 5. मैनेजमेंट 6. फार्मेसी 7. मेडिकल 8. आर्किटेक्चर 9. लॉ।  द नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग जारी करने से पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी शिक्षण संस्थानों का सर्वे करती है। 

ये है टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान 2019

  • 01.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
  • 02.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली,
  • 03.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
  • 04.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
  • 05.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
  • 06.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की
  • 07.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
  • 08.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • 09.अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • 10.नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली (एनआईटीटी)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!