"इंडियान अमेरिकन माइनॉरिटीज एसोसिएशन के लॉन्च पर निस्सिन रुबिन ने किया भारत की समावेशी विरासत का बखान"

Edited By Utsav Singh,Updated: 24 Nov, 2024 05:03 PM

nissin rubin celebrates india s launch indian american minorities association

भारत में यहूदी समुदाय के ऐतिहासिक संबंधों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए, निसिन रुबिन, एक यहूदी भारतीय-अमेरिकी, ने भारत की लंबी परंपरा को सराहा है। उन्होंने कहा कि भारत वह एकमात्र देश है जहाँ पिछले दो हजार सालों में कभी...

नेशनल डेस्क : भारत में यहूदी समुदाय के ऐतिहासिक संबंधों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए, निसिन रुबिन, एक यहूदी भारतीय-अमेरिकी, ने भारत की लंबी परंपरा को सराहा है। उन्होंने कहा कि भारत वह एकमात्र देश है जहाँ पिछले दो हजार सालों में कभी भी यहूदी समुदाय के खिलाफ किसी प्रकार का भेदभाव या एंटी-सेमिटिज़्म (यहूदी विरोधी मानसिकता) नहीं रहा।

भारत का 2000 साल पुराना यहूदी समुदाय से संबंध
रुबिन ने मिडलैंड, मैरीलैंड में भारतीय अमेरिकी अल्पसंख्यक संघ (AIAM) के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद से अपनी जड़ों का उल्लेख करते हुए बताया, “भारत वह देश है जहाँ यहूदी समुदाय को हमेशा सुरक्षा और सम्मान दिया गया। यह एक ऐसा तथ्य है जिसे पश्चिम में बहुत कम जाना गया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों के कारण यह सच अब अधिक पहचान में आ रहा है।”

भारत की समावेशिता की मिसालें
रुबिन ने भारत की समावेशिता और विभिन्न धर्मों के बीच सहयोग की तारीफ की। उन्होंने कोलकाता में स्थित एक 120 साल पुरानी यहूदी कन्या विद्यालय और मुंबई के दो ससून स्कूलों का उदाहरण दिया, जहाँ अधिकांश छात्र मुस्लिम हैं। रुबिन ने बताया कि इन स्कूलों पर कभी भी किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ, भले ही मध्य पूर्व में हिंसा की घटनाएँ हो रही थीं। ये स्कूल यहूदी उपासना स्थलों के परिसर में स्थित हैं, और मुस्लिम बहुल इलाकों में होने के बावजूद इन स्थानों पर पूरी तरह से शांति बनी रही।

देशों के सहयोग से वैश्विक शांति की उम्मीद
रुबिन ने वैश्विक शांति के लिए भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और अन्य देशों के बीच सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से मध्य पूर्व में एक मुक्त, स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

और ये भी पढ़े

    भारतीय-अमेरिकी अल्पसंख्यक संघ (AIAM) का उद्घाटन
    इस कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी अल्पसंख्यक संघ (AIAM) की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य भारतीय अमेरिकी समुदाय में अल्पसंख्यक समूहों की भलाई को बढ़ावा देना और उन्हें एकजुट करना है। यह संस्था अब भारतीय अमेरिकी समाज में अल्पसंख्यक समुदायों की आवाज़ बनेगी और उनकी मदद करेगी।

    PM मोदी को वैश्विक शांति पुरस्कार से सम्मानित किया
    कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को (अवकाश में) डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर वैश्विक शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार, वॉशिंगटन एडवेंटीस्ट यूनिवर्सिटी और AIAM द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया, और यह प्रधानमंत्री मोदी की समावेशी विकास और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए किए गए योगदान को मान्यता देता है।

    निसिन रुबिन का यह बयान भारत के यहूदी समुदाय के प्रति भारत की लंबी और सम्मानजनक परंपरा को उजागर करता है। इसके साथ ही, यह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को भी स्वीकार करता है, जो देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!