तेजस्वी बोले, नीतीश स्टांप पेपर पर लिखकर दें उनका बेटा नहीं आएगा राजनीति में

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Jun, 2018 12:34 PM

nitish writes his son will not come in politics tejashwi yadav

राजद नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष वार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपने परिवार की वजह से राजनीति में आए युवा नेता ‘धन पाने’ के लिए जल्द पद हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना राजनीतिक शख्सियतों...

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष वार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपने परिवार की वजह से राजनीति में आए युवा नेता ‘धन पाने’ के लिए जल्द पद हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना राजनीतिक शख्सियतों द्वारा सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल करने की भी आलोचना की। राजद प्रमुख लाल प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने इस पर मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि क्या वह हलफनामा देकर कह सकते हैं कि उनका पुत्र कभी राजनीति में नहीं आएगा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनका क्या रूख हैं, किंतु वे बड़ी बड़ी बात करते हैं।’’ तेजस्वी अक्सर सोशल मीडिया पर नीतीश पर हमला बोलते हैं।
 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजनीति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र रहने के दौरान हमने अनुभव हासिल किया था तथा मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि युवा पीढ़ी राजनीति में रूचि ले रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘किंतु आसपास देखने पर हमें ऐसे बहुत से युवा नेता दिखते हैं जो अपने परिवारों के कारण राजनीति में अपनी हैसियत बनाये हुए हैं। (वे) बुनियादी तौर पर धन बनाने के लिए पद हासिल करना चाहते हैं, जबकि हमारे समय में ऐसी बात नहीं थी।’’
PunjabKesari
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 28 वर्षीय छोटे पुत्र तेजस्वी यादव नीतीश को अक्सर ‘चाचा’ कहकर संबोधित करते हैं। नीतीश के ताजा कटाक्ष पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने ट्वीट किया कि नीतीश चाचा में नैतिकता व आत्मबल बचा है तो आज ही एफिडेविट पर लिखकर कहें कि उनका बेटा कभी राजनीति में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि क्योंकि आपके जुबानी खर्च और पलटीमार प्रवृत्ति पर कोई यकीन नहीं करता। चाचा मेरी बात काटने के लिए पलटी मारना बंद कर, बैसाखी छोड़ अपने दम पर कर्म करना शुरू कीजिए।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!