भारत के दौरे के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा गया: सूत्र

Edited By shukdev,Updated: 31 Oct, 2018 08:43 PM

no formal invitation was sent to president trump for india tour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी सुविधानुसार भारत की यात्रा का न्योता दिया था लेकिन ट्रंप को कोई औपचारिक या लिखित निमंत्रण नहीं भेजा गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के यह स्पष्टीकरण...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी सुविधानुसार भारत की यात्रा का न्योता दिया था लेकिन ट्रंप को कोई औपचारिक या लिखित निमंत्रण नहीं भेजा गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के यह स्पष्टीकरण देने से दो दिन पहले व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि ट्रंप भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने के मोदी के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहे हैं लेकिन वह व्यस्त कार्यक्रम के कारण कार्यक्रम में भाग लेने में असमर्थ हैं।

एक सूत्र ने कहा, ‘अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत की यात्रा के बारे में व्हाइट हाउस का बयान हमारे संज्ञान में आया है। प्रधानमंत्री ने जून 2017 में अमरीकी दौरे के समय राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी सुविधानुसार भारत की यात्रा का न्योता दिया था।’ सूत्र ने कहा, ‘कोई औपचारिक या लिखित न्योता नहीं दिया गया था क्योंकि औपचारिक न्योता देने से पहले अनौपचारिक जानकारी लेना दोनों देशों के बीच सामान्य परंपरा है।’

सूत्र ने कहा कि उच्चस्तरीय संवाद भारत-अमरीका रणनीतिक साझेदारी का महत्वपूर्ण भाग है और दोनों पक्ष आपसी सुविधानुसार तारीख और मौके पर एक दूसरे के पास दौरे करते रहेंगे। मोदी ने पिछले साल वाशिंगटन में बातचीत के दौरान ट्रंप को भारत के द्विपक्षीय दौरे के लिए आमंत्रित किया था। दोनों नेताओं का 30 नवंबर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर वार्ता में शामिल होने का कार्यक्रम है। संभावना है कि दोनों नेता वहां मुलाकात करके द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करें। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!