11 राज्यों में एक साथ चुनाव कराने का नहीं कोई इरादा: भाजपा

Edited By vasudha,Updated: 14 Aug, 2018 06:55 PM

no intention of holding elections together in 11 states

भारतीय जनता पार्टी ने आज स्पष्ट किया कि 11 राज्यों में लोकसभा चुनावों के साथ ही एक साथ विधानसभा चुनाव करवाने का मोदी सरकार का कोई इरादा नहीं है...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने आज स्पष्ट किया कि 11 राज्यों में लोकसभा चुनावों के साथ ही एक साथ विधानसभा चुनाव करवाने का मोदी सरकार का कोई इरादा नहीं है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भाजपा संभवत: 11 राज्यों में एक साथ चुनाव करवाना चाहती है। पार्टी ऐसी किसी भी भ्रांत धारणा को खारिज करती है। 

शाह के पत्र का किया जिक्र 
पात्रा ने कहा कि एक देश एक चुनाव को लेकर भाजपा की वही भावना है जो हमारे अध्यक्ष अमित शाह ने विधि आयोग के अध्यक्ष को लिखे पत्र में व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने पत्र में कहीं भी नहीं कहा है कि भाजपा 2019 में लोकसभा चुनावों के साथ 11 राज्यों में इकट्ठे विधानसभा चुनाव करवाना चाहती है। 'एक देश एक चुनाव' का आजादी के बाद से ही चर्चा में रहा है। 

भाजपा इस मुद्दे पर चाहती है चर्चा 
भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 1967 तक देश में सभी चुनाव एक साथ ही हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि इस मुद्दे पर देश में चर्चा हो और राजनीतिक दल एक आम सहमति पर पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बारे में आम सहमति कायम करने की बात कई बार कही है। इसे सकारात्मक चर्चा के आह्वान के रूप में देखा जाना चाहिए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!