जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को कहा कि कुछ दावे किये जा रहे हैं कि घाटी में दवाइयों की कमी है और यह दावे झूठे हैं।
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को कहा कि कुछ दावे किये जा रहे हैं कि घाटी में दवाइयों की कमी है और यह दावे झूठे हैं। सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने कहा कि कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं है और अफवाहों पर ध्यान न दें। विभाग के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हैं और अच्छे से काम हो रहा है। लोगों को कोई परेशानी नहीं है। विभाग ने इस मामले में कई सो टवीट् किये हैं। लोगों से अफवाहों और झूठी खबरों पर विश्वास नहीं करने को कहा गया है। टवीट् में लिखा है, पांच अगस्त से अभी तक अस्पतालों में पांच हजार मुख्य ऑप्रेशन किये गये हैं। एसकेआईएमएस और सौरा मेडिकल कालेज के अलावा सहय अस्पतालों में भी काम हो रहा है। श्रीनगर के मुख्य मेटरनिटी अस्पताल ललद्द में भी मरीजों को कोई परेशानी नहीं है।
5500 एक्सरे, 6000 यूएसजी, दो हजार के करीब ईसीजी, 220एमआरआई किये गये हैं। अस्पतालों में जनरल काम भी हो रहा है। ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या भी हजारों में हैं। डाक्टर अपनी पूरी डयूटी दे रहे हैं।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!NRC की अंतिम सूची जारी और महाराष्ट्र की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, पढ़ें अब तक की...
NEXT STORY