मेरे परिवार में कोई FIPB पर दबाव नहीं डाल सकता था: चिदंबरम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 May, 2017 03:57 PM

no one could put pressure on fipb in my family  chidambaram

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने आज कहा कि यह कहना हास्यास्पद होगा कि उनके परिवार का कोई सदस्य केंद्र सरकार के 6 सचिवों वाले विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को प्रभावित कर सकता था।

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने आज कहा कि यह कहना हास्यास्पद होगा कि उनके परिवार का कोई सदस्य केंद्र सरकार के 6 सचिवों वाले विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को प्रभावित कर सकता था। उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि उनके पुत्र कार्ति ने अब निष्क्रिय एफआईपीबी के निर्णयों को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार के सचिवों पर मिथ्या आरोप हैं। चिदंबरम ने बयान में कहा, ‘‘जिन भी लोगों ने मेरे साथ काम किया है कि वे जानते हैं कि किसी की भी मेरे फैसले को प्रभावित करने की हिम्मत नहीं है। मैंने कभी अपने परिवार के किसी सदस्य को आधिकारिक मामले में मुझसे या किसी अधिकारी से बात करने की इजाजत नहीं दी थी।’

सीबीआई ने करीब एक पखवाड़े पहले कार्ति, आईएनएक्स मीडिया के संस्थापकों इंद्राणी तथा पीटर मुखर्जी के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, घूसखोरी और सरकारी अधिकारियों को प्रभावित करने की एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई का दावा है कि कार्ति को एक कंपनी के जरिए आईएनएक्स मीडिया से धन मिला जिससे उसके खिलाफ कर जांच को प्रभावित किया जा सके। इस कंपनी पर अप्रत्यक्ष रूप से कार्ति का ही नियंत्रण था।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि जहां तक एफआईपीबी के मामलों का सवाल है उन्होंने सिर्फ एफआईपीबी की सिफारिशों वाले उन मामलों को मंजूरी दी जो उनके समक्ष आर्थिक मामलों के सचिव द्वारा रखे गए थे। चिदंबरम ने कहा कि पिछले दो सप्ताह के दौरान इस बारे में मीडिया में चीजें लीक की गईं। गलत मंशा से इन्हें सोशल मीडिया पर डाला गया। उन्होंने कहा, ‘‘एफआईआर की प्रति भी मुझे सोशल मीडिया से ही मिली। यह चीजें मेरे गृह राज्य तमिलनाडु के चेन्नई से लीक हुई हैं।’’

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!