अब सेना के काफिले के दौरान नहीं रोकी जाएंगी एंबूलेंस और स्कूली बसें

Edited By Monika Jamwal,Updated: 16 Mar, 2019 03:47 PM

no restrictions on school buses during army convoy in kashmir

बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश के बीच कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने सेना के काफिलों के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बसों को नहीं रोकने का फैसला किया है।

श्रीनगर : बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश के बीच कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने सेना के काफिलों के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बसों को नहीं रोकने का फैसला किया है। महानिरीक्षक सी.आर.पी.एफ. रविदीप सिंह साही ने कहा कि सुरक्षाबलों ने लोगों के अनुकूल काफिलों की आवाजाही की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस या स्कूल बसों को रोकना का कोई सवाल ही नहीं क्योंकि यह एक मानवीय मुद्दा है। 

PunjabKesari
श्रीनगर आधारित सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि काफिलों की आवाजाही के दौरान स्कूल बसों, एंबुलेंस और आवश्यक सेवा वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्रों और मरीजों को कोई असुविधा न हो। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिला के लेथपुरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत 14 फरवरी को सी.आर.पी.एफ. काफिले पर फिदायीन हमले में 40 जवानों की मौत के एक दिन बाद केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में घोषणा की थी कि सुरक्षाबलों के काफिलों के सुगम संचालन के लिए नागरिक यातायात को रोक दिया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया था कि इस कदम से नागरिकों को असुविधा होगी लेकिन इस संबंध में लोगों से सहयोग की मांग की।  हालांकि, इससे मरीजों और हजारों स्कूली बच्चों को असुविधा होती थी जो कक्षाओं में देरी से पहुंच रहे थे। इस दौरान फैसले के खिलाफ घाटी भर में विरोध शुरु हो गया। 

PunjabKesari

छात्रों को होती थी असुविधा
काफिलों के दौरान प्रतिबंधों की वजह से छात्रों और मरीजों को असुविधा को दर्शाने वाली घटनाओं पर सोशल मीडिया पर बहस शुरु हो गई। राजमार्गों पर स्कूली बसों और एंबुलेंस के अलावा नागरिक वाहनों को काफिले की आवाजाही के सुगम मार्ग के लिए रोका गया। भीड़भाड़ वाले श्रीनगर शहर में मुद्दा एक प्रमुख विवाद के रुप में सामने आया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो गए जिसके दौरान काफिलों की रक्षा के लिए तैनात सुरक्षाबलों का स्कूली बसों, एंबुलेंस और नागरिक वाहनों के चालकों के साथ मौखिख रुप से झगड़ें होने लगे। 

PunjabKesari
नई रणनीति की तलाश में सुरक्षाबल
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां 14 फरवरी के हमले के बाद कार से आत्मघाती हमलों के खतरे से निपटने के लिए नई रणनीति की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि काफिलों की आवाजाही के दौरान छोटे अंतराल के लिए यातायात को रोकने के विकल्पों पर चर्चा की जा रही है और काफिलों के निकट आने से नागरिक वाहनों को रोकने के लिए और अधिक बैरिकेडिंग की जाएगी। यातायात नियंत्रण के अलावा काफिलों के समय में परिवर्तन, उनके पड़ाव स्थानों और अन्य सुरक्षा स्रोतों के साथ समन्वय होगा। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!