Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Aug, 2024 12:31 PM
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 के पास हुई। हादसे में एक मारुति स्विफ्ट कार और एक क्रेटा कार...
नेशनल डेस्क. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 के पास हुई। हादसे में एक मारुति स्विफ्ट कार और एक क्रेटा कार आमने-सामने टकरा गईं।
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि इस हादसे में सुभय कुमार, गोविंद, रघुनाथ सिंह और उनकी पत्नी मधु राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।