सिलेंडर फटने से नोएडा कि झुग्गियों में लगी भीषण आग, दो बच्चों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Apr, 2021 05:36 PM

noida s slums caught fire due to cylinder burst

दिल्ली से सटे नोएडा में आज रविवार को भीषण आग लग गई है। ये आग थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर की झुग्गियों में लगी हुई है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।

नेशनल डेस्क- दिल्ली से सटे नोएडा में आज रविवार को भीषण आग लग गई है। ये आग थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर की झुग्गियों में लगी हुई है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है और आग बुझाने का काम जारी है। सिलेंडर के फटने या शॉर्ट सर्किट की वजह से इस आग के लगने का कारण बताया जा रहा है। 

जिस जगह आग लगी है, वहां करीब 12 सौ झुग्गियां हैं। आग में जलकर दो बच्चों की मौत हो गई है। दोनों बच्चों को उसकी मां सुलाकर काम पर गई थी। तभी यह हादसा हुआ। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नोएडा की बहलोलपुर झुग्गियों में लगी आग से कई किलोमीटर तक धुआं फैल गया। मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा कई आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Noida Fire
डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर भी मौके पर मौजूद है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दर्जनभर दमकल विभाग के फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल कार्यवाही जारी है। वहीं कुछ के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक दो बच्चों के शव बरामद हुए है। डीसीपी के मुताबिक झुग्गियों में सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी है। इसके बाद कई और सिलिंडर में भी धमाके हुए। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!