राहुल गांधी ने मोदी को लगाया गले: ट्विटर पर चुटकुलों की बाढ़

Edited By Anil dev,Updated: 20 Jul, 2018 05:21 PM

non confidence motion lok sabha congress rahul gandhi priya warrior

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भाषण देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अचानक प्रधानमंत्री को गले लगाकर एकबारगी सभी को चकित कर दिया लेकिन इसके बाद ट्विटर पर चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई और ‘‘ पप्पू की झप्पी ’’ और ‘‘ हगप्लोमेसी...

नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भाषण देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अचानक प्रधानमंत्री को गले लगाकर एकबारगी सभी को चकित कर दिया लेकिन इसके बाद ट्विटर पर चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई और ‘‘ पप्पू की झप्पी ’’ और ‘‘ हगप्लोमेसी ’’ जैसे हैशटेग चलने लगे। कई लोगों ने एक बॉलीवुड फिल्म ‘‘ मुन्नाभाई ’’ के किरदार को याद किया जो अपने विरोधियों को गले लगाकर जीत लेता था , यह किरदार साबित करता था कि गांधीवादी मूल्यों की आज भी प्रासंगिकता है। कांग्रेस अध्यक्ष के सदन में मोदी की ओर जाने और उन्हें गले लगाने का ²श्य टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार दिखाया जाने लगा तो लोगों के जेहन में आया कि किस तरह प्रधानमंत्री खुद नेताओं के गले लगते हैं। 

PunjabKesari

ट्विटर के एक यूजर ने लिखा , ‘‘ जैसे नरेंद्र मोदी दूसरों को गले लगाते हैं उसी तरह राहुल ने भी किया , वह भी तब जब कुछ मिनट पहले ही हरसिमरत बादल ने कहा था कि संसद ‘ मुन्ना भाई की पप्पी - झप्पी ’ के लिए नहीं है। ’’ एक अन्य यूजर अंकुर सिंह ने ट्वीट किया , ‘‘ और भी बेहूदा गले लगाना ‘‘ हगप्लोमेसी ’’ । एक यूजर ने लिखा ‘‘ पप्पू बने मुन्ना भाई। ’’ इस घटनाक्रम से मोदी के चकित होने के बहाने एक यूजर ने सहमति का मुद्दा उठाया और इसे अब तक का सबसे जोर - जबरदस्ती से गले लगाना बताया। एक यूजर ने लिखा , ‘‘ संभवत : अब तक का सबसे जोर - जबरदस्ती से गले लगाया जाना। सहमति का क्या गांधी। ’’

PunjabKesari

कई लोगों ने कहा कि राहुल गांधी प्रिया वारियर से सीख रहे हैं। राहुल के इस कदम से मोदी भी चकित रह गए और गले लगने के लिए खड़े नहीं हो पाए, लेकिन तुरंत खुद को संभालते हुए उन्होंने राहुल गांधी को बुलाया और हाथ मिलाने के साथ - साथ उनकी पीठ थपथपाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ कहा भी , लेकिन इसे सुना नहीं जा सका।  अपनी सीट पर वापस आने के बाद राहुल ने कहा हिंदू होने का यही अर्थ है। राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी , बीजेपी और  ने मुझे सिखाया है कि कांग्रेसी होने का अर्थ क्या है , असली भारतीय होने का अर्थ क्या है और एक असली ङ्क्षहदू होने का अर्थ क्या है। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।  उन्होंने कहा मेरे विरोधी मुझसे नफरत कर सकते हैं , मुझे पप्पू कह सकते हैं, लेकिन मुझे इसका गुस्सा नहीं है और न ही प्रधानमंत्री और भाजपा से घृणा है।      

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!