अब दिल्लीवासी ले सकेंगे साफ हवा में सांस, बेहतर होगी वायु गुणवत्ता

Edited By vasudha,Updated: 30 Sep, 2019 01:30 PM

now delhiites will be able to breathe clean air

राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन-चार दिन में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इससे उमस में कमी और वायु गुणवत्ता के संतोषजनक श्रेणी में आने की संभावना है...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन-चार दिन में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इससे उमस में कमी और वायु गुणवत्ता के संतोषजनक श्रेणी में आने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अगले तीन से चार दिन में बारिश होने की संभावना है, जिससे उमस में कमी और वायु गुणवत्ता में सुधार आ सकता है।

PunjabKesari

 ‘स्काईमेट वेदर' के महेश पलावत ने बताया कि हल्की बारिश और हवा के अनुकूल दिशा में बहने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर मध्य तक, पंजाब और हरियाणा में धुंध के दिल्ली-एनसीआर पहुंचने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि हवा विपरीत दिशा में चल रही है।

PunjabKesari

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 55 दर्ज किया, जो ‘‘संतोषजनक'' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है। 

PunjabKesari

‘वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली' (सफर) का कहना है कि उपग्रह डेटा ने उत्तर भारत में कुछ छिटपुट ‘बायोमास बर्निंग' (कार्बनिक पदार्थ के दहन) के संकेत दिए हैं, लेकिन इससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले दो दिनों में प्रभावित होने की संभावना नहीं है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!