अब करगिल में अधिकारियों को एडवाइजरी- न छोड़ें दफ्तर, ऑन रखें फोन

Edited By Yaspal,Updated: 04 Aug, 2019 05:35 AM

now officials in kargil do not leave office keep phone on

जम्मू-कश्मीर में अब करिगल में सरकारी अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, करिगल में भी पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव बढ़ सकता है। करगिल  अधिकारियों को जारी एडवाइजरी में सरकारी अधिकारियों को संबंधित ऑफिस न...

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर में अब करिगल में सरकारी अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, करिगल में भी पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव बढ़ सकता है। करगिल  अधिकारियों को जारी एडवाइजरी में सरकारी अधिकारियों को संबंधित ऑफिस न छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सभी अधिकारियों को फोन को स्विच ऑफ न करने के लिए भी कहा गया है। इससे पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए एडवाइजरी जारी की गई थी और अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था।
PunjabKesari
बता दें कि अमरनाथ यात्रा को लेकर इंटेलीजेंस इनपुट के हवाले से आतंकवादी खतरे की बात कहते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की। इसमें तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है। जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की है। यात्रा को लेकर शीर्ष सुरक्षा प्रतिष्ठान ने कहा कि इस तरह के इनपुट है कि यात्रा को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है।
PunjabKesari
एडवाइजरी में कहा गया, "आतंकवादी धमकी के नवीनतम इंटेलीजेंस इनपुट खास तौर से अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाए जाने और कश्मीर घाटी के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के हित में यह सुझाव दिया जाता है कि तीर्थयात्री घाटी से जल्द से जल्द लौटें।"
PunjabKesari
अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई और यह 15 अगस्त को समाप्त होनी है। इंटेलीजेंस इनपुट के मद्देनजर कश्मीर में पहले हजारों की संख्या में अर्धसैनिक बल पहुंच चुके हैं। इंटेलीजेंस इनपुट में यात्रा को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाने की बात कही गई है। इससे पहले दिन में सेना ने कहा कि इस तरह के इंटेलीजेंस इनपुट है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी यात्रियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!