जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डा एस पी वैद गवर्नर रूल से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डा एस पी वैद गवर्नर रूल से काफी खुश नजर आ रहे हैं। आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में जुटी पुलिस और सेना ने अब और तेज तरीके से अभियान चलाने के संकेत भी दिये हैं। डा वैद ने कहा कि राज्यपाल शासन होने से अब आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाना और आसान होगा और अब बेहत्तर तरीके से रणनीति लागू हो पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अने वाले समय में इसका असर घाटी में सुरक्षा स्थिति पर साफ दिखेगा।
डा वैद ने कहा कि रमजान में सीजफायर का फायदा आतंकियों ने उठाया। सर्च ऑपरेशनों पर रोक के कारण आतंकी सक्रिय हो गये और इसी कारण से आतंकी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई। रमजान सीजफायर में आतंकी घटनाओं के दौरान 17 जवान शहीद हो गये। संपादक शुजात बुखारी की भी आतंकियों ने हत्या कर दी।
मंगलवार को भाजपा ने महबूबा सरकार से समर्थन वापिस ले लिया है। बुधवार को राज्यपाल एन एन वोहरा की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर में गवर्नर रूल को मजंूरी दे दी। गौरतलब है कि नैशनल कान्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी ने साफ कर दिया है कि वे गठबंधन में सरकार नहीं बनाएंगी।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!दिल्ली में 'डोर टू डोर' राजनीति शुरू, AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस बांटेगी पर्चे
NEXT STORY