दिल्ली: कोरोना महामारी की चपेट में आया संसद भवन, 119 कर्मचारी पाए गए संक्रमित

Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Jan, 2022 08:47 PM

now the corona virus created a furore in the parliament house

देश की राजधानी में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। संक्रमण अब संसद भवन तक पहुंच गया है। संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारी, और सुरक्षाकर्मी सहित कुल 119 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है।

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। संक्रमण अब संसद भवन तक पहुंच गया है। संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारी, और सुरक्षाकर्मी सहित कुल 119 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। 

बता दें कि, इससे पहले संसद भवन में 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए थे। 4 जनवरी से 8 जनवरी के बीच संसद भवन में काम करने वाले कुल 1409 स्टाफ में से 402 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लोक सभा के 200, राज्यसभा के 69 और 133 संबद्ध कर्मचारियों कोरोना की चपेट में आए थे। इन सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले कई अधिकारियों को भी आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। 

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 21,259 नए केस
दिल्ली में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 21,259 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 25.65 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। विभाग ने कहा कि सोमवार को कुल 82,884 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 61,060 आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं। इसने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में इस समय कुल 2,209 कोविड मरीज भर्ती हैं जिनमें से 84 वेंटिलेटर पर हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में कोविड-19 के वर्तमान में 74,881 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 50,796 लोग गृह पृथक-वास में हैं। 

दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन नहीं लगाएंगे और उनकी सरकार कोरोना की हर परिस्थिति से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ मंगलवार को लोक नारायण जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा कर कोरोना संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली के लोगों को आश्वस्त किया कि हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे। ‘आप' की सरकार कोरोना की हर परिस्थिति से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर जरूरत पड़ेगी, तो हम 37 हजार बेड तक तैयार करके 10 से 11 हजार आईसीयू बेड तैयार कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!