NSA डोभाल ने कश्मीर मुद्दे पर सउदी क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, रखा भारत का पक्ष

Edited By Tanuja,Updated: 03 Oct, 2019 04:47 PM

nsa ajit doval meets saudi crown prince discusses kashmir issue

रियाद में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की जो लगभग दो घंटें तक चली...

दुबईः रियाद में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की जो लगभग दो घंटें तक चली। बैठक में एनएसए ने क्राउन प्रिंस को जम्मू-कश्मीर में भारत की स्थिति और उसके प्रयासों के बारे में जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार बैठक में उनके बीच राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी बातचीत हुई । सूत्रों के मुताबिक सउदी क्राउन प्रिंस और अजीत डोभाल के बीच कई विषयों के अलावा कश्मीर के मामले पर भी चर्चा हुई।

 

रियाद की तरफ से यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सउदी अरब से कश्मीर मामले पर मदद मांगने जाने वाले हैं । सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के रिश्तों के मद्देनज़र यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अजीत डोभाल ने पिछले 5 सालों में सउदी अरब से मजबूत रिश्ते बनाने की कोशिश की है. सउदी अरब ने भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद ही राज्य में पहुंच गए थे और वहां जाकर सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे।

PunjabKesari

अजीत डोभाल देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं, जिन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 को हटाने का प्रस्ताव रखा था।जिसके बाद ही एनएसए अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर पहुंच गए थे।बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटने का फैसला किया था. जम्मू-कश्मीर को विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया गया है, वहीं लद्दाख को सिर्फ केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!