देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब, Covid-19 से 1301 लोगों की मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 May, 2020 11:18 AM

number of corona infected patients in country is close to 40 thousand

देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 39980 तक पहुच गई है। देश में एक्टिव केस 28046 है।  वहीं...

नेशनल डेस्कः देशभर में कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 2644 नए मामले सामने आये हैं तथा 83 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1301 हो गई है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 39980 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 682 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 10633 पर पहुंच गई है। PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 790 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12296 पर पहुंच गई है और इस दौरान 36 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है। वहीं राज्य में 2000 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

PunjabKesari

  • गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 333 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5054 हो गई है तथा 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 262 पर पहुंच गई है।
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 384 नए मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4122 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है जबकि अब तक कुल 1256 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 104 नए मामले सामने आए हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2770 हो गया। राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 65 हो गई है। तमिलनाडु में 231 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2757 हो गई तथा अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 2846 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान छह और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 151 हो गई है।
  • देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 159 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2487 हो गई है तथा अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में अभी तक 689 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस का 24 नया मामल सामने आया और कुल संक्रमितों की संख्या 1063 हो गई तथा अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • केरल में इस अविधि में दो नया मामला सामने आया तथा यहां संक्रमितों की संख्या 499 है और अब तक चार लोगों की मौत हुई है।
  • दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1525 और कर्नाटक में 601 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 33 और 25 लोगों की मौत हुई है।
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 666 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 20, पश्चिम बंगाल में 33, हरियाणा और बिहार में चार-चार , झारखंड तीन तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!