दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या हुई हजार के पार, 24 घंटे में आए 166 नए केस

Edited By Yaspal,Updated: 11 Apr, 2020 11:21 PM

number of corona patients in delhi exceeded thousand

राज्य और केंद्र सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 166 मामले सामने आए हैं। उनमें 128 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। नए मामलों को...

नेशनल डेस्कः राज्य और केंद्र सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 166 मामले सामने आए हैं।
उनमें 128 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1069 हो गए हैं जिसमें 712 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 5 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 19 लोग कोरोना की वजह से मर चुके हैं।

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से संबंधित अस्पतालों में 1635 मरीज भर्ती हैं जिसमें से 1023 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनमें से 54 मरीज आईसीयू में हैं जबकि 8 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 23 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है। दिल्ली सरकार ने अपने बुलेटिन में यह भी बताया है कि उनके अस्पतालों की कुल क्षमता 2406 मरीजों की है।


दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अब तक 11709 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 1069 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 10218 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 464 सैंपल ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

राज्य में कोरोना मरीजों से जुड़ी यह जानकारी दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में दी गई है। हेल्थ बुलेटिन से जुड़ी एक अहम बात भी सामने आई है, दिल्ली सरकार ने अब अपने हेल्थ बुलेटिन में निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का जिक्र करना बंद कर दिया है। मरकज वाले मामलों को दिल्ली सरकार अपने बुलेटिन में 'स्पेशल ऑपेरशन' कहकर बता रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!