देश में एक दिन में आए कोरोना के 74,442 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 66 लाख के पार

Edited By vasudha,Updated: 05 Oct, 2020 11:50 AM

number of infected in the country crosses 66 lakhs

देश में दो दिन से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और अब तक करीब 56 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24...

नेशनल डेस्क: देश में दो दिन से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और अब तक करीब 56 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 76,737 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 55,86,703 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 74,442 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 66,23,815 हो गया। इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। 

 

24 घंटों में 903 लोगों की हुई मौत 
पिछले 24 घंटों के दौरान 903 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,02,685 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 3198 घटकर 93,44,27 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 14.11 और रोगमुक्त होने वालों की दर 84.34 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2826 कम होकर 2,55,722 रह गये हैं जबकि 326 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,084 हो गयी है। इस दौरान 15,048 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,49,603 हो गयी। 

 

उत्तर प्रदेश में कम हुए कोरोना के मामले 
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2791 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,15,593 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9286 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,15,782 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 882 कम होने से सक्रिय मामले 54,400 रह गये। राज्य में अब तक 5981 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,58,875 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1438 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 46,385 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6029 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,62,052 मरीज ठीक हुए हैं। 

 

राजधानी में अब तक 5510 लोगों की मौत 
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,120 हो गयी है तथा 9784 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,64,092 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 84,589 हो गये तथा 836 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,44,471 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 29,504 हो गये हैं और 907 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,02,302 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 481 कम होने से यह संख्या 24,753 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5510 हो गयी है तथा अब तक 2,60,350 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 27,052 सक्रिय मामले हैं और 1171 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,72,388 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 27,439 सक्रिय मामले हैं तथा 5194 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,37,698 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 13,577 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,977 गयी है जबकि अब तक 3603 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 

गुजरात में 16,809 लोग आए कोरोना की चपेट में 
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 19,372 है तथा 1,13,832 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2434 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 16,809 हैं तथा 3496 लोगों की मौत हुई है और 1,22,233 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 11,795 हो गये हैं। राज्य में 915 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,75,458 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1545, हरियाणा में 1470, जम्मू-कश्मीर में 1242, छत्तीसगढ़ में 1045, असम में 749, झारखंड में 743, उत्तराखंड में 652, पुड्डुचेरी में 539, गोवा में 456, त्रिपुरा में 299, चंडीगढ़ में 174, हिमाचल प्रदेश में 217, मणिपुर में 74, लद्दाख में 61, मेघालय में 54, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 53, सिक्किम में 45, अरुणाचल प्रदेश में 18 , नागालैंड में 17 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!