ओडिशाः गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस का तेल हुआ खत्म, दर्द से महिला की मौत

Edited By Yaspal,Updated: 05 Oct, 2019 11:42 PM

odisha ambulance oil carrying pregnant ends woman dies of pain

ओडिशा में एक एंबुलेंस में गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। बारीपादा में शुक्रवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस गर्भवती महिला को पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PRMMCH) ले जा रही थी। रास्ते में कथित तौर पर...

नेशनल डेस्कः ओडिशा में एक एंबुलेंस में गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। बारीपादा में शुक्रवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस गर्भवती महिला को पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PRMMCH) ले जा रही थी। रास्ते में कथित तौर पर उसका तेल खत्म हो गया। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई।
PunjabKesari
हांडा गांव के चित्तरंजन मुंडा की पत्नी तुलसी मुंडा को शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे बांगिरीपोशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने महिला को PRMMCH रेफर कर दिया। जब गर्भवती महिला को एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था तो बारीपादा कस्बे के बाहरी इलाके में ही उसका तेल खत्म हो गया। इसके बाद दूसरी एंबुलेंस को बुलाया गया। लगभग 45 मिनट बाद दूसरी एंबुलेंस मौके पर पहुंची, मगर तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

मयूरभंज के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप महापात्रा ने कहा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में मुझे आज पता चला। एंबुलेंस के चालक के अनुसार, पाइप लीक हो जाने की वजह से वाहन का तेल रास्ते में ही खत्म हो गया था। हालांकि, मैं इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करूंगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!