रास्ते में एंबुलेंस को रोक कर 90 मिनट तक लंच करता रहा ड्राइवर, गाड़ी में तड़प तड़प बच्ची ने तोड़ा दम

Edited By Anil dev,Updated: 11 Aug, 2020 10:50 AM

odisha ambulance treatment baby girl

आोडिशा के आदिवासी बहुल जिले मयूरभंज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना देखने को मिली जहां बीमारी बच्ची को एंबुलेंस में छोड़ 90 मिनट तक ड्राइवर लंच करता रहा  जिसके कारण सही समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्ची की तड़प तड़प कर मौत हो गई।

नई दिल्ली: आोडिशा के आदिवासी बहुल जिले मयूरभंज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना देखने को मिली जहां बीमारी बच्ची को एंबुलेंस में छोड़ 90 मिनट तक ड्राइवर लंच करता रहा  जिसके कारण सही समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्ची की तड़प तड़प कर मौत हो गई। 


दरअसल निरंजन बहेरा और गीता बहेरा के बेटे को डायरिया की शिकायत के बाद रविवार को बारिपदा शहर के पीआरएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को बच्चे को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया। इसके तुरंत बाद बच्चे के माता-पिता 108 एंबुलेंस से पीआरएम मेडिकल कॉलेस और अस्पताल से निकल गया। 

रास्ते में एंबुलेंस चालक और फार्मासिस्ट ने सड़क किनारे ढाबे पर एक घंटे से ज्यादा समय का लंच ब्रेक लिया। माता पिता ने एंबुलेंस चालक  को कईं बार चलने के लिए कहा लेकिन उसने एक न सुनी। सही समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्चे की हालत काफी गंभीर हो रही थी। इसके बाद बारिपदा से 10 किलोमीटर दूर जाने पर कृष्णचंद्रपुर में बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ गई। बच्चे को कृष्णचंद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने  एंबुलेंस चालक और फार्मासिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!