ओडिशा: तूफान के दौरान जन्मी कई बच्चियों का नाम रखा गया ‘तितली’

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Oct, 2018 11:46 AM

odisha many children born during the storm were named titli

ओडिशा के तटीय क्षेत्र में आए चक्रवात तूफान की तबाही और निराशा से उभरने के लिए लोग एक अलग ही ढंग से ही प्रयास कर रहे हैं। दरअसल इस तूफान के बाद ओडिशा में कई परिजनों ने अपनी नवजात बच्चियों का नाम इस तबाही मचाने वाले तूफान के नाम पर रखा है।

भुवनेश्वर/बरहामपुरः ओडिशा के तटीय क्षेत्र में आए चक्रवात तूफान की तबाही और निराशा से उभरने के लिए लोग एक अलग ही ढंग से ही प्रयास कर रहे हैं। दरअसल इस तूफान के बाद ओडिशा में कई परिजनों ने अपनी नवजात बच्चियों का नाम इस तबाही मचाने वाले तूफान के नाम पर रखा है। गंजाम, जगतसिंहपुर और नयागढ़ में कई परिवारों ने अपनी नवजात बच्चियों का नाम ‘तितली’ रखा है जिनका जन्म तूफान के आने से कुछ ही समय पहले या इसके बाद हुआ था।
PunjabKesari
छतरपुर के उप संभागीय अस्पताल में गुरुवार सुबह जुड़वां बच्चियों को जन्म देने वाली पारादीप की 20 वर्षीय अलेमा उनके नाम ‘तितली’ रखना चाहती है। उसने कहा कि मैं अपनी बेटियों के नाम तितली रखना चाहती हूं। इसी तरह प्लूरूगडा की बिमला दास ने भी इसी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया और वह उसका नाम तूफान के नाम पर रखना चाहती है। अस्का के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार रात से गुरुवार सुबह 11 बजे के बीच नौ बच्चियों का जन्म हुआ। अस्पताल के डॉ. मोहन बारीक ने कहा कि हमने बुधवार देर रात के बाद जन्मे बच्चों का नाम तितली रखने का फैसला किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!