पश्चिम बंगाल के साथ रसगुल्ला की लड़ाई पर ओडिशा ने मारी बाजी

Edited By shukdev,Updated: 29 Jul, 2019 08:07 PM

odisha rasgulla got gi tag

ओडिशा ने सोमवार को अपने ‘रसगुल्ले'' के लिए बहुप्रतीक्षित भौगोलिक संकेत (जीआई/ जियोग्राफिकल इंडिकेशंस) टैग हासिल किया। सूत्रों ने बताया कि भौगोलिक संकेत रजिस्ट्रार, चेन्नई ने वस्तु भौगोलिक संकेत (पंजीकरण एवं संरक्षण), कानून 1999 के तहत इस मिठाई...

भुवनेश्वर: ओडिशा ने सोमवार को अपने ‘रसगुल्ले' के लिए बहुप्रतीक्षित भौगोलिक संकेत (जीआई/ जियोग्राफिकल इंडिकेशंस) टैग हासिल किया। सूत्रों ने बताया कि भौगोलिक संकेत रजिस्ट्रार, चेन्नई ने वस्तु भौगोलिक संकेत (पंजीकरण एवं संरक्षण), कानून 1999 के तहत इस मिठाई को ‘ओडिशा रसगुल्ला' के तौर पर दर्ज करने का प्रमाणपत्र जारी किया। यह प्रमाणपत्र 22 फरवरी 2028 तक वैध रहेगा।
 PunjabKesari

जीआई टैग किसी वस्तु के किसी खास क्षेत्र या इलाके में विशेष होने की मान्यता देता है। साल 2015 से, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच रसगुल्ले की शुरुआत को लेकर जंग चल रही है। बंगाल को 2017 में उसके ‘रसगुल्ले' के लिए जीआई टैग प्राप्त हुआ था। इसके अगले साल, ओडिशा लघु उद्योग निगम लिमिटेड (ओएसआईसी) ने रसगुल्ला कारोबारियों के समूह उत्कल मिष्ठान व्यावसायी समिति के साथ मिलकर ‘ओडिशा रसगुल्ले' को जीआई टैग देने के लिए आवेदन किया था।

PunjabKesari
इस घटनाक्रम का स्वागत करते हुए, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप्त नाइक ने कहा कि राज्य को यह टैग बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था। भाजपा नेता ने कहा, ‘इसे मिलने में राज्य सरकार की लापरवाही के कारण देरी हुई।' ‘रसगुल्ला' भगवान जगन्नाथ के लिए निभाई जाने वाली राज्य की सदियों पुरानी परंपराओं का हिस्सा रहा है और इसका जिक्र 15वीं सदी के उड़िया काव्य ‘दांडी रामायण' में भी मौजूद है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!