मालिक के लिए देवदूत बना कुत्ता, कोबरा को मारकर खुद जान दी

Edited By Anil dev,Updated: 07 Mar, 2019 12:41 PM

odisha tyson cobra snake aman sharif

आज के समय में जब भी इंसान के प्रति सबसे वफादार जानवर की बात होती है तो जुबान पर सबसे पहले कुत्ते का नाम हीआता है। इसकी एक ताजा उदाहरण ओडिशा के खोरधा जिले में देखने को मिला जहां मालिक के परिवार को बचाने के लिए डलमेशियन नस्ल का कुत्ता कोबरा से भिड़...

नई दिल्ली: आज के समय में जब भी इंसान के प्रति सबसे वफादार जानवर की बात होती है तो जुबान पर सबसे पहले कुत्ते का नाम हीआता है। इसकी एक ताजा उदाहरण ओडिशा के खोरधा जिले में देखने को मिला जहां मालिक के परिवार को बचाने के लिए डलमेशियन नस्ल का कुत्ता कोबरा से भिड़ गया। इस भिड़ंत में कुत्ता इतना घायल हो गया कि उसकी जान चली गई।

सांप से लड़ रहा था टायसन
जानकारी मुताबिक खोरधा जिले एक छोटे से कस्बे जटणि में अमन शरीफ अपने माता-पिता, चाचा-चाची और दादी के साथ रहते हैं। अमन ने बताया कि सोमवार रात उन्हें उनके कुत्ते टायसन के बहुत ज्यादा भौंकने की आवाज सुनाई दी। इन आवाजों को सुनकर वह बाहर आए तो देखा कि घर के प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पर टायसन सांप से लड़ रहा था और उसे मार रहा था। थोड़ी देर बाद सांप को मारने के बाद टायसन भी जमीन पर गिर पड़ा।  टायसन की पूंछ और चेहरे पर सांप के काटने के कई निशान थे। सांप के काटने के कारण धीरे-धीरे टायसन की हालत बिगड़ती जा रही थी।

समय पर नहीं मिला इलाज
अमन ने बताया कि हमने टायसन की बिगड़ती हालत के देखते हुए हमने तुंरत एंटी वैनम इंजेक्शन के लिए पशु च‍िक‍ित्सालय में फोन लगाया लेकिन अस्पताल बंद था।  प्राइवेट वेटरनरी डॉक्टर को भी फोन लगाया लेकिन वहां पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया। अमन ने बताया कि टायसन ने हमारे परिवार की जान देकर सुरक्षा की लेकिन हम उसकी जान नहीं बचा सके। अगर सही समय पर टायसन को इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!