ओडिशा: मंदिर की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं तो पूजा नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Feb, 2018 05:58 PM

odisha unique initiative of the temple do not worship if neither helmet

बाइक चलाने वालों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कई प्रयास किए, टीवी, अखबारों, रेडियो में बड़े-बड़े विज्ञापन, जुर्माना वसूली,जागरूकता कैंप लाइसेंस रद्द करने की धमकी आदि-आदि। ये सभी हथकंडे कारगर साबित नहीं हुए। अब ओडिशा पुलिस ने एक नया तरीका...

ओडिशा: बाइक चलाने वालों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कई प्रयास किए, टीवी, अखबारों, रेडियो में बड़े-बड़े विज्ञापन, जुर्माना वसूली,जागरूकता कैंप लाइसेंस रद्द करने की धमकी आदि-आदि। ये सभी हथकंडे कारगर साबित नहीं हुए। अब ओडिशा पुलिस ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है।

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में 1000 साल पुराने एक मंदिर के पुजारियों ने उन दोपहिया वाहन चालकों को पूजा कराना बंद कर दिया है, जो बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं। पुजारियों का कहना है कि पुलिस निर्देशों का पालन करते हुए देवी मां सरला के मंदिर के प्रबंधन ने एक महीने पहले ‘हेलमेट नहीं-तो पूजा नहीं’ की नीति शुरू की है। इसमें उन वाहन चालकों को पूजा नहीं कराया जाता है जो हेलमेट नहीं पहने होते हैं।

जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक जय नारायण पंकज ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हताहतों को कम करने की रणनीति के तहत जिले में मंदिर प्रबंधनों से बात की थी। उन लोगों ने पुलिस निर्देशों का पालन करने पर सहमति जताई। मां सरला देवी का मंदिर पारादीप के पास झंकाड में स्थित है। मां सरला मंदिर के प्रधान पुजारी सुदाम चरण पांडा ने बताया कि पुलिस की इस पहल का सम्मान करते हुए हम बिना हेलमेट पहने बाइक से मंदिर आने वाले लोगों को पूजा नहीं कराते हैं।

मंदिर के पुजारी दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए इसे सख्ती से लागू कर रहे हैं। एसपी पंकज ने कहा, ‘हमें यह जानकर काफी खुशी हो रही है कि मंदिर के पुजारी सड़क सुरक्षा मुहिम में सहयोग दे रहे हैं।’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!