ऑफ द रिकार्ड: गडकरी की ख्याति को पसंद नहीं करते मोदी

Edited By Pardeep,Updated: 03 May, 2019 03:06 AM

of the record modi does not like the fame of gadkari

नागपुर के चुनाव प्रचार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अनुपस्थिति के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी इस सीट को बचाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले जिसने कभी कोई चुनाव...

नेशनल डेस्क: नागपुर के चुनाव प्रचार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अनुपस्थिति के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी इस सीट को बचाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले जिसने कभी कोई चुनाव नहीं हारा, के सामने कड़े मुकाबले में फंसे हैं।
PunjabKesari
यहां मोदी ने कोई भी रैली क्यों नहीं की, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है। पर भाजपा सूत्र कह रहे हैं कि गडकरी ने उन्हें यहां रैली करने की कभी प्रार्थना नहीं की, लेकिन अमित शाह ने यहां एक बैठक को संबोधित जरूर किया। हालांकि इस बात पर कोई सफाई अभी तक नहीं दी गई है कि क्यों केंद्रीय हाईकमान ने प्रिंट व टैलीवीजन पर एक भी विज्ञापन नागपुर में जारी नहीं किया। बावजूद इसके गडकरी किसी की परवाह नहीं करते। 
PunjabKesari
जब मोदी ने उन्हें कहा कि वह नामांकन के दिन वाराणसी में उनके साथ रहें, तब गडकरी ने उनकी मांग को मान लिया। वास्तव में मोदी ने गडकरी को बिना कारण के नहीं बुलाया। मोदी उस दिन भाजपा के सभी सहयोगियों व पार्टी की कोर कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति को यकीनी बनाना चाहते थे। भाजपा की कोर कमेटी में गडकरी के अतिरिक्त राजनाथ सिंह, अमित शाह, सुषमा स्वराज व जेतली शामिल हैं। जेतली अपनी खराब सेहत के चलते नहीं आ पाए। मोदी ने गडकरी को रोड शो में भी शामिल होने के लिए बुलाया था। सुषमा को छोड़कर कुछ देर के लिए सभी ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 
PunjabKesari
इस दौरान मोदी ने अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पांव छू कर सभी को हैरान कर दिया। मोदी के नामांकन में एन.एन.डी.ए. के चेयरमैन हेमंत बिस्व सरमा, लोजपा चीफ रामविलास पासवान, शिवसेना, जद-यू व ए.आई.ए.डी.एम.के. सभी आए थे। मोदी गडकरी को बहुत पसंद नहीं करते हैं क्योंकि पार्टी व सहयोगियों के अंदर उनकी ख्याति अच्छी-खासी है। यहां तक कि देशभर में वह एक स्वीकार्य चेहरा बन गए हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!