ऑफ द रिकॉर्ड: प्रधानमंत्री मोदी ने दिया कैबिनेट विस्तार का संकेत

Edited By Pardeep,Updated: 04 Jul, 2019 05:13 AM

off the record prime minister modi signs cabinet expansion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पहले भाषण ने ही हड़कंप मचा दिया है। न केवल इसलिए क्योंकि उन्होंने मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक की जमकर ङ्क्षखचाई की और उनके पिता की अप्रत्यक्ष रूप से इस घटना पर पश्चाताप न करने...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पहले भाषण ने ही हड़कंप मचा दिया है। न केवल इसलिए क्योंकि उन्होंने मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक की जमकर खिंचाई की और उनके पिता की अप्रत्यक्ष रूप से इस घटना पर पश्चाताप न करने के लिए आलोचना की बल्कि 40 मिनट के उनके भाषण ने पहली बार चुनकर आए 133 भाजपा सांसदों को हैरान कर दिया क्योंकि मोदी ने घोषणा की कि वह प्रत्येक सांसद पर करीबी नजर रखे हुए हैं, ‘‘मैं संसद में सबसे पहले आता हूं और सबसे अंत में वहां से जाता हूं और सब कुछ जानता हूं कि क्या हो रहा है।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सांसदों की महत्वपूर्ण विधेयकों पर मतदान के समय गैर-हाजिरी हैरान करने वाली है। ‘‘मैं सब पर नजर रखे हुए हूं, कौन क्या कर रहा है। क्या देख रहा है। कितने सांसद सदन में बैठे हैं, कितनों ने समितियों की बैठक में हिस्सा लिया है और कितनों ने किस-किस विषय पर क्या वक्तव्य दिया है।’’ प्रधानमंत्री यहां तक ही नहीं रुके। उन्होंने उस समय सांसदों को फिर हैरान किया और कहा, ‘‘जब कभी कैबिनेट का विस्तार होगा तो आपकी कारगुजारी उसका मुख्य आधार होगी, इसके अलावा कुछ नहीं।’’ 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने सांसदों को बुनियादी तौर पर बताया कि अकेले उनकी कारगुजारी ही कैबिनेट के अगले विस्तार में उनको मंत्री बनाने का फैसला करेगी। प्रधानमंत्री की तरफ से प्रत्यक्ष रूप से कैबिनेट विस्तार के बारे में जानकारी दिए जाने से उन कई सांसदों में उम्मीद जग उठी जो 30 मई को मंत्री नहीं बनाए गए थे लेकिन यह पहली बार चुनकर आए सासंदों के लिए स्पष्ट संकेत था कि उन्हें अगले विस्तार में मंत्री बनाए जाने के लिए कठिन कार्य करना होगा। अपनी कैबिनेट में मंत्रियों के चयन के पीछे प्रधानमंत्री का यह ‘सीक्रेट’ फार्मूला है। 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने सांसदों को बताया कि उन्होंने उनके कामकाज की बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर ही कैबिनेट में शामिल करने का फैसला करना है। मालूम हुआ है कि मोदी ने सांसदों को बताया है कि उन्होंने संसद में सांसदों की कारगुजारी, सदन व संसदीय समितियों में उनकी हाजिरी का भी रिकार्ड तैयार किया है तथा यह भी रिकार्ड बनाया है कि उन्होंने सदन में कितने मामले उठाए हैं और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने कितना काम किया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!