ऑफ द रिकार्ड: वाराणसी में मोदी को भाजपा के ‘शत्रु’ के जरिए घेरने की तैयारी

Edited By Pardeep,Updated: 25 Jan, 2019 05:43 AM

off the record varanasi prepares to encroach modi through enemy of bjp

विपक्षी दल वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए इस बार एक संयुक्त उम्मीदवार को खड़ा करने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा के ‘शत्रु’ मई में होने वाले आम चुनावों में मोदी को टक्कर देते नजर आ सकते...

नेशनल डेस्क: विपक्षी दल वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए इस बार एक संयुक्त उम्मीदवार को खड़ा करने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा के ‘शत्रु’ मई में होने वाले आम चुनावों में मोदी को टक्कर देते नजर आ सकते हैं।
PunjabKesari
भाजपा के बागी तेवर वाले नेता शत्रुघ्न सिन्हा को इस सीट पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा करने के विचार के पीछे समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का दिमाग है और इस बारे में आरंभिक दौर की चर्चा भी हो चुकी है जब विपक्षी दलों के नेता पिछले सप्ताह कोलकाता में मिले थे। 
PunjabKesari
शत्रुघ्न सिन्हा की विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा मांग है। जहां ममता बनर्जी उन्हें प. बंगाल की किसी भी सीट से चुनाव लड़ाने के लिए तैयार हैं वहीं आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल उन्हें कह चुके हैं कि वह दिल्ली में भाजपा नेता मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ें। दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि वह बिहार के पटना साहिब में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार हों। विपक्षी नेता वाराणसी में मोदी के खिलाफ एक सशक्त उम्मीदवार चाहते हैं और उन्हें लगता है कि शत्रुघ्न सिन्हा उनकी उम्मीदों पर खरे साबित हो सकते हैं। शत्रुघ्न भाजपा के पुराने एवं लोकप्रिय नेता हैं जिनकी अच्छी छवि है। 
PunjabKesari
2014 में विपक्ष मोदी के खिलाफ वाराणसी में संयुक्त उम्मीदवार उतारने में विफल रहा था तब कांगे्रस और बसपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। तब अरविंद केजरीवाल को 2 लाख से ज्यादा जबकि मोदी को करीब 5.80 लाख वोटें मिली थीं इसलिए इस बार विपक्षी दल शत्रुघ्न सिन्हा पर दाव लगाना चाहते हैं हालांकि शुत्रघ्न ने इस प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन वह किसी चुनौती को स्वीकार करने से कभी पीछे नहीं हटे। उन्हें यह आश्वासन भी दिया गया है कि अगर वह वाराणसी में हार जाते हैं तब भी उन्हें राज्यसभा की सीट दिलाई जाएगी। 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!