लेखिका को कहा "उम्मीद करता हूं आपका रेप हो जाए", शेयर किया चैट स्क्रीनशॉट

Edited By Yaspal,Updated: 24 Apr, 2018 04:32 AM

offensive comments shared screenshots on social sites from the author

सोशल साइट्स पर फर्जी पहचान के जरिए महिलाओं को डराने-धमकाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो एक लेखिका से जुड़ा है। एक व्यक्ति ने फर्जी नाम से एक महिला लेखिका को फेसबुक मैसेंजर के जरिए मैसेज भेजा। जिसमें उसने लिखा कि मैं...

नेशनल डेस्कः सोशल साइट्स पर फर्जी पहचान के जरिए महिलाओं को डराने-धमकाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो एक लेखिका से जुड़ा है। एक व्यक्ति ने फर्जी नाम से एक महिला लेखिका को फेसबुक मैसेंजर के जरिए मैसेज भेजा। जिसमें उसने लिखा कि "मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारा रेप हो जाए। गाय की पूजा करने को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें की गईं"। 
 

लेखिका शेफाली वैद्य ने मैसेज का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि उन्हें हर दिन ऐसे मैसेज आते रहते हैं। वैद्य ने चैट को शेयर करते हुे ट्वीट किया, "प्यार का एक नमूना जो मुझे हर रोज मिलता है। वे इतने डरपोक हैं कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि अपना नाम और चेहरा प्रयोग कर सकें"। ट्विटर पर हिंदू ट्रोल्स की शिकायत करने वाली फेमिनिस्ट इस पर कभी कुछ नहीं बोलेंगीं। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया साइट्स के जरिए डराने-धमकाने और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का सिलसिला बहुत बढ़ गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र इस पर लगाम लगाने पर विचार कर रहा है।

शेफाली वैद्य के ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुल पनाग ने ट्वीट किया और कहा कि यह बेहद घिनौना है। इसकी एकसुर में निंदा की जानी चाहिए। नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स हमारे सामने अनेक रंगों में आते हैं। मेरे सात तो वर्षों से ऐसा किया जा रहा है। आप इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना सुनिश्चित करें। 


पारष घोष लिखते हैं- ‘दरअसल, कन्‍वर्ट होने के बाद वे लोग अपना नाम जाहिर करने में शर्म महसूस करते हैं।’ कुलशेखरन ने ट्वीट किया, ‘कृपा करके आप एफआईआर दर्ज कराइए। यह बिल्‍कुल ही अस्‍वीकार्य है। 


जीतू ने लिखा है,  ‘उसके बाद भी स्‍वरा भास्‍कर जैसे लोग दावा करते हैं कि आपलोग सांप्रदायिक हैं।’ 


परम कृष्‍णा ने ट्वीट किया, ‘उसे अविलंब जेल में डालने की जरूरत है।’ 

 

 

 


बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइटों से समय-समय पर अवांछित विषय-वस्‍तु को हटाने की हिदायत दी जाती रहती है। हालांकि, सोशल साइटों पर पिछले कुछ महीनों में इस तरह की टिप्‍पणियों की बाढ़ सी आ गई है।

 

 

 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!