रमजान की सहरी और भौंकते कुत्तों ने आतंकवादी हमले को किया नाकाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jun, 2017 07:49 PM

officers foiled terror attacks

सुम्बल में सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले को नाकाम करने में सबसे अहम रोल रोजेदार कमांडेंट इकबाल अहमद का रहा है। रमजान का महीना होने की वजह से वह सुबह जल्दी जाग गए थे कि तभी दो कुत्ते भौंकने लगे।

श्रीनगर: माहे रमजान में वह हर रोज सहरी के लिए जगते हैं, लेकिन बीते सोमवार अलसुबह कमांडेंट इकबाल अहमद जब सहरी के लिए जगे तो वायरलेस से कुछ संदेश आने लगा। इकबाल को बताया गया कि उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर फिदायीं हमला हुआ है। इतना सुनते ही वह सहरी भूल अपनी राइफल उठाकर पास के शिविर के लिए रवाना हो गए। इस शिविर में चार आतंकवादी, जो संभवत: लश्कर-ए-तैयबा के थे, हमले को अंजाम दे रहे थे।
PunjabKesari
एक अधिकारी ने बताया कि कमांडेंट सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों के तुरंत हरकत में आने से आतंकवादियों का हमला नाकाम हो गया, वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। अपने पूर्ववर्ती चेतन चीता के जख्मी हो जाने के बाद सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन की कमान संभालने वाले इकबाल उस वक्त संबल से 200-300 मीटर की दूरी पर थे जब वायरलेस से उन्हें शिविर पर हमले का संदेश भेजा गया। इस शिविर में सीआरपीएफ जवानों की दो कंपनियां रहती हैं।
PunjabKesari
रमजान के महीने में रोजा रखने वाले इकबाल शिविर की तरफ रवाना हुए और वहां उस वक्त तक रहे जब तब सारे आतंकवादी ढेर नहीं कर दिए गए और इलाके को महफूज नहीं कर लिया गया। संबल शिविर में सीआरपीएफ जवानों को हमले की भनक सबसे पहले उस वक्त लगी जब पास में ही सड़क पर घूम रहे दो आवारा कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे। इन कुत्तों को सीआरपीएफ जवान नियमित रूप से खाना दिया करते हैं। दोनों कुत्तों के अचानक भौंकने से सीआरपीएफ जवानों को लगा कि वहां किसी खास हिस्से में कुछ लोग छुपे हुए हैं । जवानों ने संदेह वाले हिस्से में तेज रोशनी डाली तो वहां उन्हें कुछ आतंकवादी दिखाई पड़े।  सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कुत्तों ने कई लोगों की जान बचा ली।’’  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!