'भगवान राम' पर बयान देकर फस गए ओली, भारत ही नहीं नेपाल में भी हो रही आलोचना

Edited By vasudha,Updated: 14 Jul, 2020 10:01 AM

oli surrounded by his own house

''जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं वो खुद के लिए खाई खोद रहे होते हैं'' यह कहावत नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पर एकदम सटीक बैठती है। भारत के खिलाफ जहर घोलने में लगे ओली अपने घर पर ध्यान देना ही भूल गए और नतीजा यह हुआ कि आज उनकी कुर्सी पर ही...

नेशनल डेस्क: 'जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं वो खुद के लिए खाई खोद रहे होते हैं' यह कहावत नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पर एकदम सटीक बैठती है। भारत के खिलाफ जहर घोलने में लगे ओली अपने घर पर ध्यान देना ही भूल गए और नतीजा यह हुआ कि आज उनकी कुर्सी पर ही खतरा मंडराने लगा। अब इस बीच उन्होंने अयोध्या और भगवान राम पर बयान देकर अपने गले नई मुसीबत डाल ली है।

PunjabKesari

दरअसल ओली ने सोमवार को दावा किया कि वास्तविक अयोध्या नेपाल में है, भारत में नहीं। उन्होंने ने यहां तक भी कहा कि भगवान राम का जन्म दक्षिणी नेपाल के थोरी में हुआ था। ओली के इस बयान ने भारत ही नहीं नेपाल में भी तूफान मचा दिया है। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टाराई ने ओली के बयान पर की आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि आदि-कवि ओली द्वारा रचित कल युग की नई रामायण सुनिए, सीधे बैकुंठ धाम का यात्रा करिए। 

PunjabKesari
वहीं राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) के चेयरमैन और नेपाल के पूर्व उप-प्रधानमंत्री कमल थापा ने भी इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते  हुए कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री के लिए इस तरह का आधारहीन और अप्रामाणित बयान देना उचित नहीं है। ऐसा लगता है कि कि प्रधानमंत्री ओली भारत-नेपाल के संबंधों में मौजूदा कड़वाहट को कम करने की बजाए उसे और बढ़ाना चाहते हैं।

PunjabKesari
बता दें कि ओली ने अपने बयान में कहा था कि भारत फर्जी अयोध्या बनाकर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर रहा है। वास्तविक आयोध्या नेपाल के बीरगंज के एक गांव में है। उन्होंने कहा था कि हमने जनकपुर में जन्मीं सीता का विवाह किसी भारतीय राजा के साथ नहीं किया बल्कि सीता का विवाह भारत के नहीं अयोध्या के राम से हुआ था जो कि नेपाल में है। इतनी दूर से कोई राजा कैसे सीता से विवाह करने के लिए जनकपुर आ सकता है क्योंकि उस समय संचार और परिवहन के साधन नहीं थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!