कश्मीर में शिक्षक की  मौत पर भडक़े उमर , जांच की मांग

Edited By Monika Jamwal,Updated: 19 Mar, 2019 05:04 PM

omar demand punishment in teacher custodial death case

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के एक शिक्षक की हिरासत में मौत की समयबद्ध जांच कराने और उसकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मंगलवार को मांग की।

 श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के एक शिक्षक की हिरासत में मौत की समयबद्ध जांच कराने और उसकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मंगलवार को मांग की। अब्दुल्ला ने ट््वीट किया, ‘मुझे उम्मीद थी कि हिरासत में मौतें हमारे काले अतीत की चीज थीं। यह एक अस्वीकार्य घटनाक्रम है और इसकी पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से जांच की जानी चाहिए। इस युवक के कातिलों को कठोर सजा दी जाए।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद से संबंधित मामले में 28 वर्षीय रिजवान पंडित को गिरफ्तार किया गया था। उसकी सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को यहां पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पीडीपी नेता नईम अख्तर ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के प्रशासन से घटना पर सफाई मांगी है। अख्तर ने ट््वीट किया, ‘अवंतिपुरा के युवक की श्रीनगर के कार्गो कैंप में हिरासत में मौत की परेशान करने वाली खबरें हैं। मीडिया की खबर के मुताबिक, तीन दिन पहले उसे एनआईए ने उठाया था और (एसओजी) के कार्गो कैंप में रखा था। राज्यपाल प्रशासन को इस पर सफाई देनी चाहिए।’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!