जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने केन्द्र सरकार से जेएंडके को राज्य का दर्जा लौटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाएं जाएं और स्टेट का दर्जा वापस दिया जाए । उमर ने कहा कि नये-नये कानून बनाकर क्या साबित किया जा रहा है। उन्होंने डोमिसाइल लाॅ की निंदा भी की है।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने केन्द्र सरकार से जेएंडके को राज्य का दर्जा लौटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाएं जाएं और स्टेट का दर्जा वापस दिया जाए । उमर ने कहा कि नये-नये कानून बनाकर क्या साबित किया जा रहा है। उन्होंने डोमिसाइल लाॅ की निंदा भी की है।
टपने टवीट्र अकाउंट पर उमर ने लिखा है, यह जेएंडके के लोगों के लिए समय है कि वो सोचे कि कैसे कानून उन पर थोपे जा रहे हैं क्योंकि यह केन्द्र की इच्छा से हो रहा है।सुबह आर्डर पास किया जाता है और शाम को उसमें बदलाव किया जाता है। स्टेटहुड वापस लौटाओ और चुनाव करवाओ। उमर पिछले वर्ष अगस्त महीने से ही नजरबंद थे और उन्हें हाल ही में रिहा किया गया है।
कोरोना: TikTok पर भड़काऊ वीडियो की बाढ़, भारतीय मुसलमानों को कर रहे गुमराह
NEXT STORY