उमर का महबूबा पर तंज, अपने सिरदर्द के लिए दूसरों को ठहरा रहीं दोषी

Edited By Yaspal,Updated: 08 Aug, 2018 08:06 PM

omar s mehbooba hanged on the stomach held others for his headache

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा के उपसभापति के लिए होने वाले मतदान में हिस्सा नहीं लेने के फैसले को लेकर पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कड़ी आलोचना की है।

श्रीनगरः नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा के उपसभापति के लिए होने वाले मतदान में हिस्सा नहीं लेने के फैसले को लेकर पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कड़ी आलोचना की है। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर मुफ्ती की आलोचना करते हुए कहा, वह लगातार जहर वाले प्याले से घूंट ले रही हैं और अपने सिरदर्द के लिए दूसरों को दोषी ठहरा रही हैं।

अब्दुल्ला ने पीडीपी के राज्यसभा के उपसभापति के लिए होने वाले मतदान के दौरान अनुपस्थित रहने के फैसले की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पीडीपी के मतदान से बाहर रहने के फैसले के कारण भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को फायदा होगा।


मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब्दुल्ला मनगढ़ंत कहानियां बनाकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। इससे पहले पीडीपी प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने बताया कि भाजपा और पीडीपी गठबंधन टूटने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने पार्टी नेताओं और सांसदों से इस मसले पर कोई विचार-विमर्श नहीं किया है और इसी कारण उसने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का मन बनाया है।

 


गौरतलब है कि जून 2018 में पी जी कुरियन के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यह पद रिक्त है और गुरूवार को पूर्वाह्न 11 बजे इसके लिए मतदान होगा।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!