Edited By Rahul Singh,Updated: 09 Dec, 2024 10:41 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर, शनिवार को लोकसभा में संविधान पर चल रही चर्चा का जवाब देंगे। इस चर्चा की शुरुआत लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर, शनिवार को लोकसभा में संविधान पर चल रही चर्चा का जवाब देंगे। इस चर्चा की शुरुआत लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
यह चर्चा भारतीय संविधान के 75 वर्षों के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर संविधान के महत्व, उसकी प्रासंगिकता और भारतीय लोकतंत्र में उसकी भूमिका पर विचार किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह इस महत्वपूर्ण अवसर पर संविधान के आदर्शों और सिद्धांतों को लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे।