बीजेपी की हार पर कुमार विश्वास ने विपक्ष की तुलना “नवपतित” से की

Edited By Yaspal,Updated: 01 Jun, 2018 01:03 AM

on the defeat of bjp kumar vishwas compared the opposition to nirvapit

4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 31 मई को सामने आ गए। जिसमें अधिकतर सीटें विपक्ष के खाते में गई हैं।

नेशनल डेस्कः 4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 31 मई को सामने आ गए। जिसमें अधिकतर सीटें विपक्ष के खाते में गई हैं। चुनाव से पहले हालांकि विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। 31 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। विश्वास ने नतीजों के बाद कहा, “क्या आज ईवीएम को फिर चरित्र प्रमाण पत्र दिया जाएगा”?

कवि कुमार विश्वास ने EVM पर सवाल उठाने वालों की तुलना “नवपतित” से कर दी और उन्होंने ट्वीट किया “ तो आज ईवीएम को चरित्र प्रमाण पत्र दे देंगे नवपतित”? बता दें कि 28 मई को उपचुनाव के दौरान कई EVM और VVPAT मशीनों में खराबी आई थी, जिसको लेकर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया था।

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 31, 2018


सपा नेता अखिलेश यादव कहा था कि EVM से चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर कर रही है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था, “आज गरमी के कारण EVM काम नहीं कर रही है, कल कहेंगे बारिश और ठंड की वजह से ऐसा हो रहा है। कुछ लोग जनता को लाइन में खड़ा कर अपनी सत्ता की हनक दिखाना चाहते हैं। हम पेपर वैलेट वोटिंग की मांग को एक बार फिर दोहराते है।”

 

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 28, 2018


28 मई को राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा था कि तेज गर्मी के कारण EVM मशीने खराब हो रही हैं, लेकिन कहीं भी मशीन की गड़बड़ी के कारण चुनाव प्रभावित नहीं होगा। हमारे पास पर्याप्त मशीनें हैं। उन्होंने कहा मशीनें खराब होना एक तकनीकी समस्या है। ज्यादा गरमी के कारण VVPAT खराब हो रहे हैं।

बता दें कि कुमार विश्वास को बीजेपी की ओर से राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा मीडिया में है। हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। कुमार विश्वास ने गुरुवार के चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि वोटर भी एक पैसा लौटा रहे हैं।

 

 

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 31, 2018

      

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!