वायु प्रदूषण से हर पांच सेकेंड में एक मौत : संयुक्त राष्ट्र

Edited By shukdev,Updated: 05 Jun, 2019 05:14 AM

one death every five seconds from air pollution un

दुनिया की 90 प्रतिशत आबादी प्रदूषित हवा में सांस लेती है तथा वायु प्रदूषण से हर पाँच सेकेंड में एक व्यक्ति असमय काल का शिकार हो जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर विशेषज्ञों के हवाले से ये आंकड़े जारी किए हैं। उसने...

नई दिल्ली : दुनिया की 90 प्रतिशत आबादी प्रदूषित हवा में सांस लेती है तथा वायु प्रदूषण से हर पाँच सेकेंड में एक व्यक्ति असमय काल का शिकार हो जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर विशेषज्ञों के हवाले से ये आंकड़े जारी किए हैं। उसने बताया कि दुनिया में हर साल वायु प्रदूषण के कारण 70 लाख लोग समय से पहले मर जाते हैं। इस प्रकार औसतन हर पांच सेकेंड में इस कारण एक व्यक्ति की मौत होती है। अकाल मौत के शिकार 70 लाख लोगों में से छह लाख बच्चे होते हैं। 

PunjabKesari

इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का थीम ‘वायु प्रदूषण को मात देना' रखा गया है। संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर के देशों से वायु प्रदूषण को हराकर मानवाधिकार संबंधित उनके कर्त्तव्यों को पूरा करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिओ गुतरेस ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा ‘इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस का थीम वायु प्रदूषण है। पूरी दुनिया में - महानगरों से लेकर छोटे गाँवों तक - लोग प्रदूषित हवा में साँस ले रहे हैं। दस में से नौ लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है। इससे लोगों की जीवन प्रत्याशा कम हो रही है तथा अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान हो रहा है।'

PunjabKesari

गुतरेस ने कहा कि हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पहले हमें दुश्मन को पहचानना जरूरी है। वायु प्रदूषण से होने वाली मौत का कारण हवा के साथ हमारे फेफड़ों में पहुंचने वाले सूक्ष्म कण हैं। ये कण जीवाश्म ईंधनों के जलाने, रसायन और खनन उद्योग, कूड़े को खुले में जलाने, जंगल और खेतों की आग तथा खाना पकाने के लिए अस्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल से बनते हैं।

PunjabKesariउन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से हर साल 70 लाख लोगों की असमय मौत हो जाती है तथा बड़ी संख्या में लोगों को अस्थमा जैसी बीमारियां होती हैं। इससे बच्चों का विकास प्रभावित होता है। विश्व बैंक के अनुसार वायु प्रदूषण से हर वर्ष 50 खरब डॉलर का आर्थिक नुकसान होता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लोगों से वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने की अपील की ताकि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम किया जा सके।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!