Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Aug, 2024 05:45 PM
राजस्थान के धौलपुर जिले के आंगई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सुबह गडरपुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वीरेंद्र...
नेशनल डेस्क. राजस्थान के धौलपुर जिले के आंगई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, सुबह गडरपुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वीरेंद्र ठाकुर (53) की मौत हो गई। बाकी घायल लोग उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले थे और विशनगिरि धाम पर दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।
घायलों को इलाज के लिए बाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।