ऑनलाइन आवेदन 09 जून से

Edited By Archna Sethi,Updated: 09 Jun, 2023 06:44 PM

online application from 09 june

ऑनलाइन आवेदन 09 जून से

 

चंडीगढ़ , 9 जून -(अर्चना सेठी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित डी.एल.एड. कोर्स प्रवेश वर्ष 2022-2024  की प्रथम वर्ष जुलाई-2023  एवं द्वितीय वर्ष जुलाई-2024 परीक्षाओं के लिए छात्र-अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र व शुल्क भरने के लिए शिक्षण संस्थाएं बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट (Visit) कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण से अभिप्राय है कि निश्चित तिथि तक सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का जमा होना।


बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन व निर्धारित परीक्षा शुल्क (4150 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक, दोनों वर्ष की परीक्षाओं के लिए) जमा करवाने की तिथियाँ बिना विलम्ब शुल्क 09 जून से 20 जून, 300 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक विलम्ब शुल्क सहित 21 जून से 25 जून तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 26 जून से 30 जून, 2023 तक निर्धारित की गई है। संस्था आवेदन-पत्रों में रही त्रुटि को 01 जुलाई से 04 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।

 

उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाए छात्र-अध्यापकों के विवरण अपलोड करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि छात्र-अध्यापकों के फोटो रंगीन व निर्धारित साईज अनुसार होने चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने का पैनल संस्थाओं की लॉगिन आई.डी. पर 09  जून, 2023 से उपलब्ध होगा। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी संस्था को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे ई-मेल आई.डी. DLEDEXAM2017@GMAIL.COM व दूरभाष नं. 01664-254300 व 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


इसके अतिरिक्त उन्होंने आगे बताया कि प्रवेश वर्ष 2016-18 से 2021-23 में जो छात्र-अध्यापकों मार्च-2023 डी.एल.एड. परीक्षा में रि-अपीयर रह गए थे ऐसे छात्र-अध्यापक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 13 जून, 2023 निर्धारित की गई है, जिसे अब बढ़ाकर 25 जून, 2023 कर दिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र-अध्यापक जो मार्च-2023 में रि-अपीयर/नॉट फार फिट डिप्लोमा रहे हैं अथवा जो विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2023 में आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वह भी जुलाई-2023 की परीक्षा के लिए 10000 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक प्रति वर्ष शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!