हिंसा से सिर्फ आम लोगों को ही नुकसान पहुंचेगा : प्रियंका गांधी

Edited By Pardeep,Updated: 24 Feb, 2020 10:29 PM

only common people will be harmed by violence priyanka gandhi

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में पूरे दिन हिंसा हुई और उन्होंने दिल्ली वालों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा से सिर्फ आम आदमी और देश का नुकसान होगा। उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके...

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में पूरे दिन हिंसा हुई और उन्होंने दिल्ली वालों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा से सिर्फ आम आदमी और देश का नुकसान होगा। उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सोमवार को सीएए के समर्थक और विरोधी गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों और वाहनों में आगजनी की व पथराव भी किया।
PunjabKesari
प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “देश की राजधानी दिल्ली में आज पूरा दिन हिंसा से भरा रहा। हिंसा से सिर्फ और सिर्फ आम जनता और देश का नुकसान होता है। इसे रोकने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “महात्मा गांधी का देश शांति का देश है। सभी दिल्लीवासियों से मैं शांति की अपील करती हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती हूं कि वे शान्ति और अमन बनाए रखने के लिए प्रयास करें।” शहर के चांदबाग और भजनपुरा इलाकों से भी झड़पों की खबर है। दिल्ली में हिंसक झड़पों का आज दूसरा दिन है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!