दिल्ली: Apollo और सर गंगाराम समेत इन 14 अस्पतालों में अब सिर्फ होगा कोरोना मरीजों का इलाज

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Apr, 2021 10:46 AM

only corona patients will be treated in these 14 hospitals in delhi

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने covid-19 रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत इंद्रप्रस्थ अपोलो तथा सर गंगाराम अस्पताल सहित 14 अस्पताल को पूर्ण रूप से covid-19 अस्पताल घोषित कर दिया है। इन अस्पतालों में अब सिर्फ...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने covid-19 रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत इंद्रप्रस्थ अपोलो तथा सर गंगाराम अस्पताल सहित 14 अस्पताल को पूर्ण रूप से covid-19 अस्पताल घोषित कर दिया है। इन अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज होगा। दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज अब इन अस्पतालों में नहीं हो सकेगा। इसके अलावा सरकार ने 115 निजी अस्पतालों को और अधिक बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने 101 निजी अस्पतालों को भी कोरोना का इलाज शुरू करने और अस्पताल की कुल क्षमता के 60 फीसद वार्ड बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

वहीं, 19 निजी अस्पतालों को 80 फ़ीसद तथा 82 को 60 फीसद आइसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर सोमवार को समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तथा प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव सहित तमाम आला अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान केजरीवाल ने covid-19 से ग्रसित मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था। साथ ही 14 अस्पतालों को पूर्ण रूश से covid-19 अस्पताल घोषित करने का ऐलान किया था। 

PunjabKesari

ये हैं covid अस्पताल
प्रदेश सरकार ने जिन अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया है, वे इस प्रकार है:- 

  • 1.इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल 
  • 2.होली फैमिली अस्पताल 
  • 3.सर गंगाराम अस्पताल 
  • 4.वेंकटेश्वर अस्पताल 
  • 5.मनीपाल अस्पताल 
  • 6.जयपुर गोल्डन अस्पताल 
  • 7. माता चानन देवी अस्पताल 
  • 8. पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल 
  • 9. सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 
  • 10. महाराजा अग्रसेन अस्पताल, पंजाबी बाग 
  • 11. मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग 
  • 12. फोटिर्स अस्पताल, शालीमार बाग 
  • 13. मैक्स स्मॉर्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत 
  • 14. श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, पश्चिम विहार 

PunjabKesari

बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को बुलेटिन के अनुसार यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,36,688 तक पहुंच गई, जबकि 7,665 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,87,238 हो गई। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.28 फीसदी पर आ गई। इस दौरान 72 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,355 पर पहुंच गया।

PunjabKesari

राष्ट्रीय राजधानी में मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 92,397 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 2.14 करोड़ के पार पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 8,23,717 है। इस बीच दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 6,175 पहुंच गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!