असम: काजीरंगा नेशनल पार्क में दिखा देश का इकलौता 'गोल्डन टाइगर', लोग शेयर कर रहे फोटो

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Jul, 2020 11:21 AM

only golden tiger of the country seen in kaziranga national park

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में देश का पहला और इकलौता गोल्डन टाइगर देखा गया है। सोशल मीडिया पर इशकी फोटो काफी शेयर की जी रही है। इस गोल्डन टाइगर की फोटो एक फोटोग्राफर ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के दौरान ली। लोग इसे टैबी और स्ट्रॉबेरी टाइगर के नाम से...

नेशनल डेस्कः असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में देश का पहला और इकलौता गोल्डन टाइगर देखा गया है। सोशल मीडिया पर इशकी फोटो काफी शेयर की जी रही है। इस गोल्डन टाइगर की फोटो एक फोटोग्राफर ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के दौरान ली। लोग इसे टैबी और स्ट्रॉबेरी टाइगर के नाम से बुला रहे हैं। इस टाइगर का रंग सोने जैसा है और इसके शरीर पर लाल और भूरे रंग की पट्टियां हैं। अपने यूनिक रंग की वजह से ही यह काफी चर्चा में है।

PunjabKesari

IFS ऑफिसर परवीन कासवां ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दुर्लभ टाइगर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने फोटोग्राफर मयुरेश हेंद्रे को बधाई दी क्योंकि मयुरेश ने ही इस टाइगर की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। परवीन कासवां ने ट्वीट किया कि सकता है जींस में आए बदलाव की वजह से इसका रंग ऐसा हो लेकिन ये बेहतरीन है और दुर्लभ भी है।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!