PM मोदी के आर्थिक पैकेज में सिर्फ 12-13 लाख करोड़ रुपये की ही नई मदद मिलेगी: रिपोर्ट

Edited By shukdev,Updated: 13 May, 2020 05:42 PM

only rs 12 13 lakh crore will be given new help in pm modi s package report

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा में से करीब 60 प्रतिशत यानी 12 से 13 लाख करोड़ रुपए ही नई मदद के रूप में हासिल होगा। डीबीएस बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें से एक बड़ी राशि रिजर्व बैंक नकदी सहायता के रूप...

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा में से करीब 60 प्रतिशत यानी 12 से 13 लाख करोड़ रुपए ही नई मदद के रूप में हासिल होगा। डीबीएस बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें से एक बड़ी राशि रिजर्व बैंक नकदी सहायता के रूप में पहले ही दे चुका है जो इस पूरे पैकेज का हिस्सा है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोविड-19 संकट से उबरने के लिए इस पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए पहले घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपए की राशि और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बाजार को दी गई सहूलियतें शामिल हैं।

डीबीएस बैंक ने इस संबंध में बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की। बैंक में अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा,‘प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज देने की घोषणा की। यह देश के सकल घरेलू उत्पाद का 9.7 प्रतिशत है। इस पूरे पैकेज में मात्र 50 से 60 प्रतिशत ही नई राहत राशि का आवंटन होगा। अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन इसका वित्तीय बोझ बांड बाजार पर पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि इस नए आर्थिक पैकेज का आकार चौंकाने वाला है। यह उम्मीद से अधिक बड़ा है। इसमें भी स्थानीय विनिर्माण और बेहतर आपूर्ति श्रृंखला पर जोर देकर अर्थव्यवस्था को अधिक आत्म निर्भर बनाने की बात कही गई है। सरकार के गरीबों के कल्याण के लिए घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपए की मदद के अलावा रिजर्व बैंक ने मार्च में 3.7 लाख करोड़ रुपए और अप्रैल में 2 लाख करोड़ रुपए की नकदी सहायता उपलब्ध करा चुका है।

राव ने कहा,‘सरकार के पूरे पैकेज की करीब 60 प्रतिशत राशि यानी 12 से 13 लाख करोड़ रुपए ही नई मदद के रूप में उपलब्ध होगी। यदि इसमें रिजर्व बैंक के समग्र राहत कदमों को शामिल कर लिया जाता है तो नया पैकेज करीब 10 लाख करोड़ रुपए रहने की संभावना है।’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!