धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन 2024 तक शुरू हो जाएगा: भूपेन्द्र पटेल

Edited By Pardeep,Updated: 07 Oct, 2021 03:02 AM

operations of dholera international airport will start by 2024 bhupendra patel

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद के निकट महत्वाकांक्षी धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन 2024 तक शुरू हो जाएगा। पटेल ने कहा, ''''भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम...

अहमदाबादः गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद के निकट महत्वाकांक्षी धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन 2024 तक शुरू हो जाएगा। पटेल ने कहा, ''भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम शुरू कर दिया है। यह 2024 तक चालू हो जाएगा। धोलेरा एसआईआर, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) का हिस्सा है, जो एक स्मार्ट शहर बनने की ओर बढ़ रहा है।'' 

वह संयुक्त अरब अमीरात में दुबई एक्सपो 2020 में धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (एसआईआर) पर विशेष सत्र के लिए इंडिया पवेलियन में आमंत्रित अतिथियों को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। दिल्ली से डिजिटल माध्यम से सत्र में शामिल हुए एएआई के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का निर्माण कार्य जनवरी 2022 में शुरू होगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!