केंद्र और चुनाव आयोग के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करेगा विपक्ष (पढ़ें 16 मई की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 16 May, 2019 05:56 AM

opposition will protest today against the center and the ec

केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ आज विपक्षी नेता दिल्ली में लामबंद होंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में सपा, बसपा, सीपीआईएम, टीडीपी शामिल होंगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस भी इस विरोध प्रदर्शन...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ आज विपक्षी नेता दिल्ली में लामबंद होंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में सपा, बसपा, सीपीआईएम, टीडीपी शामिल होंगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकती है।
PunjabKesari
पश्चिम बंगाल में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रोड़ शो के दौरान हुई हिंसा पर सख्त कदम उठाते हुए राज्य की शेष नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पर निर्धारित समय से एक दिन पहले ही रोक लगाने का आदेश दिया है। आयोग ने कहा कि इन सीटों पर आज रात दस बजे से किसी भी तरह के चुनाव प्रचार पर रोक रहेगी।

 PunjabKesari
आज यूपी दौरे पर पीएम मोदी
भाजपा ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि मोदी आज घोसी, चंदौली एवं मिर्जापुर लोकसभाओं में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी सुबह नौ बजे घोसी लोकसभा के भुजौटी, मऊ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 10.30 बजे शहीद स्थल के निकट धानापुर चंदौली में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि वह सुबह 11.30 बजे ग्राम बरकछा कलां, राबर्टसगंज रोड, तहसील सदर, मिर्जापुर में विजय संकल्प रैली करेंगे।
PunjabKesari
अमित शाह आज यूपी दौरे पर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में चार चुनावी रैलियां करेंगे और गोरखपुर में रोडशो करेंगे। भाजपा ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया कि शाह महराजगंज, सलेमपुर, बलिया व देवरिया में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे तथा गोरखपुर में रोड-शो करेंगे।
PunjabKesari
राहुल गांधी बिहार दौरे पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पटना में पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा और राजद की मीसा भारती के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि गांधी दोपहर साढ़े तीन बजे विक्रम में भारती के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शाम साढ़े चार बजे वह सिन्हा के लिए राजेन्द्र नगर में मोईनुल हक स्टेडियम से रोडशो शुरू करेंगे और यह नाला रोड के ‘टी' प्वाइंट पर समाप्त होगा।
PunjabKesari
खेल
क्रिकेट : ट्वंटी-20 मुंबई लीग-2019
PunjabKesari
क्रिकेट : सौराष्ट्र प्रीमियर लीग-2019
फुटबाल : यू.ई.एफ.ए. यूरोपा लीग-2018/19

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!