देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी

Edited By vasudha,Updated: 10 Aug, 2019 08:44 AM

orange alert in kerala

केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश की आशंका के चलते केरल के कोट्टयाम, त्रिशूर समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट...

नेशनल डेस्क: केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश की आशंका के चलते केरल के कोट्टयाम, त्रिशूर समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कन्नूर, कोझिकोड, वायनाड, मालापुरम, पालकाड, इडुक्की और एर्नाकुलम के अधिकतर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसलिए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा। वहीं जिलों कासरगोड, त्रिसूर, कोट्टायम, अलाप्पुझा ओर पतनामतिट्टा के लिए नारंगी (औरेंज) अलर्ट जारी किया गया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से उत्तर और दक्षिण कन्नड़ जि़लों में आम जनजीवन पर काफ़ी असर पड़ा है। बारिश के कारण हुए भूस्खलनों और बाढ़ ने पिछले तीन दिन में केरल में 42 लोगों की जान ले ली है। करीब 48 हज़ार लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाया गया है। सेना के साथ साथ राष्ट्रीय आपादा मोचन बल और उन्य एजेंसियां लगातार बचाव कार्य में लगी हुई हैं। 

PunjabKesari

वहीं महाराष्ट्र में भी कई नदियों का जल स्तर खतरे का सायरन बजा रहा है, हजारों एकड़ फसल बाढ़ में बर्बाद हो चुकी है। कुछ इलाकों में तो नौसेना को तैनात करना पड़ा है। 150 से ज्यादा गांव का संपर्क अभी भी टूट गया है।  हजारों लोग अभी भी पानी में फंसे हैं। एनडीआरएफ की टीम अब तक 3500 लोगों का रेस्क्यू कर चुकी है और लगातार लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!