शाहीदुल इस्लाम की बेटियों ने पीएम को लिखा पत्र, कहा कि उनके पिता के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं

Edited By Monika Jamwal,Updated: 05 Jul, 2018 10:49 AM

our father is innocent said shahid ul islam s daughters

हवाला फंङ्क्षडग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हुॢरयत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के नेता शाहीदुल इस्लाम की दो नाबालिग बेटियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में उनके ‘निजी हस्तक्षेप’ की मांग की है।

श्रीनगर : हवाला फंङ्क्षडग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हुॢरयत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के नेता शाहीदुल इस्लाम की दो नाबालिग बेटियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में उनके  ‘निजी हस्तक्षेप’ की मांग की है।   सुजैन और सुनदास ने अपने पिता को  ‘वार्ता समर्थक नेता’ बताया और दलील दी कि उनके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। लड़कियों द्वारा लिखा गया पत्र आज यहां मीडिया को जारी किया गया।

 

  उन्होंने पत्र में कहा , ‘हमारे पिता , एक प्रमुख नेता कश्मीर के शांतिपूर्ण समाधान के उद्देश्य वाले वार्ता समर्थक रुख के लिये जाने जाते हैं जिसके लिये उन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने दो बार हमला किया , हमने यह उम्मीद कभी नहीं की थी कि उन जैसे शांतिप्रेमी और नरमपंथी आवाज वाले के साथ विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में इतना दरिद्रतापूर्वक व्यवहार होगा।’ 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!