जनवरी 2020 को दुनिया में पैदा होंगे 392078 बच्चे, सबसे अधिक भारत में लेंगे जन्म

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jan, 2020 03:59 PM

over 392 000 children will be born south asia unicef

यूनिसेफ ने नए साल पर दुनिया भर में जनवरी माह में पैदा होने वाले बच्चों को लेकर एक आंकड़ा जारी किया है। यूनिसेफ की रिपोर्ट के ...

इंटरनेशनल डेस्कः यूनिसेफ ने नए साल पर दुनिया भर में जनवरी माह में पैदा होने वाले बच्चों को लेकर एक आंकड़ा जारी किया है। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार करीब साल 2020 के पहले माह में करीब 392078 बच्चे जन्म ले सकते हैं। यूनिसेफ की एक्जीक्यूटिव डारेक्टर हेनरीटा फोरे ने बताया कि एक जनवरी 2020 को दुनिया में 392078 बच्चे जन्म ले सकते हैं जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे 67385 बच्चे भारत में जन्म लेंगे व 46299 बच्चे चीन में जन्म ले सकते हैं।

PunjabKesari

लिस्ट में चीन का नंबर दूसरा हो सकता है। अनुमान के मुताबिक पहला बच्चा फिजी में पैदा होगा और आखिरी बच्चा अमेरिका में पैदा होगा। आधे से अधिक बच्चों का जन्म आठ देशों में होगा। लिस्ट के मुताबिक भारत में 67385, चीन में 46299, नाइजीरिया में 26039, पाकिस्तान में 16787, इंडोनेशिया में 13020, यूएसए में 10452, कांगो में 10247, इथोपिया में 8493 बच्चे जन्म लेंगे। यूनिसेफ हर साल नए साल के दिन को इस रोज पैदा हुए बच्चों के लिए शुभ दिन के रूप में मनाता है। हालांकि दुनिया भर के लाखों नवजात शिशुओं के लिए, उनके जन्म का दिन बहुत कम शुभ होता है।

PunjabKesari

2018 में 2.5 मिलियन नवजात बच्चे अपने जन्म के पहले ही महीने में चल बसे। इनमें से अधिकतर बच्चे प्री मैच्योर बर्थ, डिलीवरी के वक्त आई परेशानियों, और इन्फेक्शन के कारण काल का ग्रास बने। इन मौतों को रोका जा सकता था अगर सही वक्त पर सही इलाज मिला होता। हालांकि पिछले तीन दशकों में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है।

PunjabKesari

अपने पांचवें जन्मदिन तक सर्वाइव करने वाले बच्चों की संख्या पहले की तुलना में दोगुनी हो गई है। वहीं दूसरी ओर जन्म के पहले महीने में जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या 1990 में 40 प्रतिशत थी लेकिन 2018 में ये 47 प्रतिशत थी। हेनरीटा ने कहा कि काफी अधिक माताओं और नवजात बच्चों की देखभाल नर्स या दाई नहीं करतीं और नतीजे काफी खतरनाक होते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!