3 बड़े मुद्दों पर चौतरफा घिरा चीन, 60 से ज्यादा देशों ने ड्रेगन के खिलाफ खोला मोर्चा

Edited By Tanuja,Updated: 27 Jul, 2020 01:17 PM

over 60 countries has against china on 3 major issues

दक्षिण चीन सागर को लेकर दादागिरी और कोरोना वायरस को लेकर  चीन के खिलाफ  अब अमेरिका के अलावा बाकि देशों भी विरोध बढ़ने ...

इंटरनेशनल डेस्कः  दक्षिण चीन सागर को लेकर दादागिरी और कोरोना वायरस को लेकर  चीन के खिलाफ  अब अमेरिका के अलावा बाकि देशों भी विरोध बढ़ने लगा है। हालांकि अमेरिका की चीन को इस क्षेत्र में  दादागिरी न दिखाने की वार्निंग के बावजूद ड्रेगन पर इसका कोई असर नही दिखा और अमेरिकी चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) ने दक्षिणी गुआनडोंग प्रांत के लिझोऊ पेनिनसुला जिसे दक्षिण चीन सागर (SCS) की दहलीज भी कहा जाता है, में  लाइव फायर ड्रिल की शुरु कर दी। चीन की इन्हीं हरकतों के खिलाफ दुनिया के कई देश बगावत त पर उतर आए हैं और ड्रेगन के विरोध में गोलबंदी शुरू कर दी है। दक्षिण चीन सागर के अलावा  हांगकांग, कोरोना वायरस जैसे मुद्दे भी चीन के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं और इन मुद्दों पर उसके खिलाफ 60 से अधिक देश मोर्चा खोल चुके हैं। 

PunjabKesari

दक्षिण चीन सागर को लेकर गोलबंदी शुरू
दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन चौतरफा घिर चुका है।  दक्षिण चीन सागर दुनिया के सबसे व्यस्त जलमार्गों में से एक है। इतना ही दुनिया में समुद्री मार्ग से होने वाला व्‍यापार सबसे अधिक इसी मार्ग से होता है। दक्षिण चीन सागर  मुद्दे पर काफी समय से चीन का टकराव एक नहीं बल्कि कई देशों से है। चीन जहां इसको अपना बताया है वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, आस्‍ट्रेलिया समेत अनेक देश इसको दूसरे जलमार्गों की ही तरह सामूहिक मानते हैं। सभी देश इस पर चीन के दावे को खारिज करते आए हैं। इसके बाद भी चीन हमेशा से ही इसको लेकर आक्रामक रुख अपनाता रहा है। 

दक्षिण चीन सागर में स्थित विभिन्न देशों के बीच इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने को लेकर तनाव चरम पर है। इसकी एक वजह यहां पर प्राकृतिक गैस का अपार भंडार भी है। दक्षिण चीन सागर पर चीन, फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ताईवान और ब्रुनेई भी अपना-अपना अधिकार जताते रहे हैं। इस मुद्दे पर चीन और अमेरिका कई बार टकराव तक पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं यहां पर तैनात चीनी नौसेना के जहाज और लड़ाकू विमान यहां पर आने वाली अन्‍य देशों की नौकाओं या लड़ाकू विमानों पर लगातार धमकी भी देते रहते हैं। 

PunjabKesari

यहां से गुजरने वाले आस्‍ट्रलियाई पायलटों के साथ इस तरह की घटना सामने आ चुकी है जिसमें उनके विमान पर लेजर से हमला किया गया था। हालही में अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने जंगी जहाजी बेड़ों को यहां पर तैनात करने का ऐलान किया है। ब्रिटेन का एचएमएस एलिजाबेथ यहां पर जापान की नेवी के साथ तैनात होगा। ब्रिटेन के इस नौसना के बेड़े में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक जहाज शामिल हैं। हाल ही में भारत-अमेरिका और आस्‍ट्रेलिया ने हिंद महासागर में सैन्‍य अभ्‍यास कर चीन को संकेत भी दिया है।

 
 PunjabKesari
हांगकांग मुद्दे पर दुनिया के कई बड़े देश चीन के खिलाफ 
हांगकांग के मुद्दे पर दुनिया के 53 से अधिक बड़े देश चीन के खिलाफ मुखर हो चुके हैं। आस्‍ट्रेलिया और ब्रिटेन खुले तौर पर हांगकांग के नागरिकों को अपने यहां की नागरिकता देने की बात कर चुके हैं। इसकी वह चीन बुरी तरह से झल्‍लाया और बौखलाया हुआ है। वहीं अमेरिका भी इस मुद्दे पर भी चीन से काफी नाराज है। उसने हांगकांग को दिया गया स्‍पेशल स्‍टेटस का दर्जा भी वापस ले लिया है। हांगकांग के मुद्दे पर अमेरिका ने चीन पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। हालांकि चीन ने भी इसके जवाब में अमेरिकी सिनेटरों पर प्रतिबंध लगाया है।

 

इसके अलावा अमेरिका ने चीन की कंपनी हुआवेई और उसके कुछ कर्मचारियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटेन इस तरह की कार्रवाई पहले ही कर चुका है। जब से चीन ने हांगकांग में अपना राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है तब से कई देश उसके खिलाफ हो गए हैं।  इस मुद्दे पर कनाडा समेत ताइवान, भारत और कुछ यूरोपीय देश भी चीन के खिलाफ हैं। ताइवान ने भी हांगकांग के नागरिकों की मदद करने का वादा किया है जिसकी वजह से भी चीन बौखलाया हुआ है। वहीं अमेरिका से होने वाले सैन्‍य करार से भी चीन ताइवान से चिढ़ा हुआ है।

 PunjabKesari
 कोरोना वायरस फैलाने को लेकर भी  निशाने पर चीन
  साल 2019 के अंतिम माह दिसंबर से शुरू होकर जुलाई तक इस महामारी ने आधी से ज्यादा दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था। इस मुद्दे पर चीन के खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि 60 से अधिक देश हैं। इन देशों के एक मसौदे पर हस्‍ताक्षर करने के बाद ही विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन कोरोना वायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए राजी हुआ और अपने विशेषज्ञों की टीम को चीन भेजा।

 

इस मुद्दे पर विश्‍व स्‍वास्‍थय संगठन को अमेरिका के कोप का भी भागीदार बनना पड़ा। अमेरिका ने आरोप लगाया कि ये वैश्विक संस्‍था चीन के सुर में सुर मिला रही है। अमेरिका का आरोप है कि चीन ने इससे जुड़ी कई सारी जानकारियों को छिपाया और डब्‍ल्‍यूएचओ भी उसके बहकावे में आता रहा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इसको चीनी वायरस का नाम तक दे चुके हैं। वहीं चीन ने भी ऐसा ही आरोप अमेरिका के ऊपर मढ़ दिया था। बहरहाल, इस मुद्दे पर लगातार चीन कई देशों के निशाने पर है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!