ओवैसी ने ‘निजाम’ वाली टिप्पणी पर योगी पर फिर साधा निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 05 Dec, 2018 09:32 PM

owaisi again targets yogi on  nizam  comment

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के च्च्निजाम’’ वाले बयान को लेकर बुधवार को एक बार फिर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह अपनी पसंद से भारतीय हैं और देश में...

हैदराबादः एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के च्च्निजाम’’ वाले बयान को लेकर बुधवार को एक बार फिर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह अपनी पसंद से भारतीय हैं और देश में बराबर के नागरिक तथा एक भागीदार हैं। हैदराबाद के सांसद ओवैसी तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान की गई योगी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। योगी ने कहा था कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आई तो ओवैसी को निजाम की तरह ही हैदराबाद से च्च्भागना पड़ेगा।’’

ओवैसी ने क्या कहा
ओवैसी ने योगी की तेलंगाना में ऐसे समय में चुनाव प्रचार करने के लिए भी आलोचना की जब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।  हैदराबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा,‘‘मैं भारत का नंबर एक नागरिक हूं, बराबर का नागरिक हूं, कहीं बाहर से आकर नहीं रह रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि योगी के विपरीत वह च्च्अपनी पसंद’’ से भारत के नागरिक हैं।

भारत हमारा वतन है
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, हमने (भारतीय मुसलमान) जिन्ना के सिद्धांत (दो देशों वाले) को खारिज किया था। हम हमेशा स्वीकार करते हैं कि भारत हमारा वतन है। आप हमारे साथ दूसरे दर्जे के नागरिकों की तरह नहीं पेश आ सकते। भाजपा की विचारधारा मुस्लिमों के साथ बराबर के नागरिकों की तरह पेश आने की नहीं बल्कि गैर बराबरी वाले नागरिकों की तरह व्यवहार करने की है।’’ 

यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर साधा निशाना
रविवार को योगी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा था कि भारत उनके पिता का देश है और कोई यहां से नहीं भाग रहा।  यहां एक चुनावी रैली में ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया था कि योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा की भाषा बोल रहे हैं और वह इतिहास से अनजान हैं। उन्होंने कहा कि एमआईएम का संघर्ष राजनीति, समाज और विकास में च्च्हमारा हिस्सा’’ पाने के लिए है। उन्होंने कहा कि यूं तो एक लोकतंत्र में कोई भी चुनाव अभियान चलाने के लिए स्वतंत्र है लेकिन योगी का ऐसे समय में तेलंगाना आकर प्रचार करना जब राज्य जल रहा है’’ उनकी निष्ठुरता को दिखाता है। ओवैसी ने कहा, कानून- व्यवस्था चरमरा रही है। मुझे उम्मीद है उत्तर प्रदेश के लोगों को महसूस होगा कि उन्हें कैसा बेरहम, बेपरवाह और गैर जिम्मेदार मुख्यमंत्री मिला है।’’ 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!